Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
independent candidate sandeep tanwar from ajmer north seat campaign at rajasthan board campus-बोर्ड कर्मचारियों से मिले अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बोर्ड कर्मचारियों से मिले अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर

बोर्ड कर्मचारियों से मिले अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर

0
बोर्ड कर्मचारियों से मिले अजमेर उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप तंवर

अजमेर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संदीप तंवर ने गुरुवार को धुंआधार जनसंपर्क करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से घर घर पहुंचकर मुलाकात की तथा ईवीएम मशीन पर चुनाव चिन्ह अलमारी के सामने का बटन दबाकर वोट करने की अपील की।

संदीप तंवर का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भाषण

तंवर ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में बने अन्नपूर्णश्वर महादेव मंदिर में दर्शन से की। बोर्ड बोर्ड कर्मचारियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की तथा सदैव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वायत्तशासी संस्थाओं में सरकारी दखल को गैर जरूरी बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में बोर्ड को सरकारी हाथों की कठपुतली बना दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में कभी राजस्थान बोर्ड की तूती बोलती थी, अजमेर को शैक्षणिक नगरी के रूप में जाना जाता था। आज शिक्षा नगरी के रूप में अजमेर की पहचान धूमिल होती जा रही है।

मीरशाह अली कॉलोनी, घूघरा घाटी में मिला समर्थन

तंवर ने टीटी कॉलोज के पीछे मीरशाह अली कॉलोनी में सघन जनसंपर्क ​करते हुए हर गली और घर तक पहुंचकर मतदाताओं की ओर से बताई गई जनसमस्याओं को ध्यान से सुना तथा निराकरण का भरोसा दिलाया। क्षेत्र में लोग पर्याप्त पेयजल सप्लाई और सडकों पर बने खड्डों को लेकर खासे खफा नजर आए। लोगों का कहना था कि यहां गरीब और मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, इसलिए कोई सुनवाई नहीं करता। हर बार पार्टियों के नेता वोट ले जाते हैं फिर लौटकर सुध नहीं लेते। लोगों ने कहा कि इस बार निर्दलीय को भी वोट देकर देख लेते हैं। तंवर ने भरोसा दिलाया कि वे प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

माली समाज की ओर से तंवर का जोरदार स्वागत

तंवर ने शहर के अंतिम छोर पर स्थित घूघरा घाटी, टीटी कॉलेज के सामने, हनुमान नगर में भी मतदाताओं से संपर्क कर वोट की अपील की। घूघरा घाटी पर माली समाज की ओर से तंवर का जोरदार स्वागत किया गया। समाजबंधुओं ने सहयोग देने का भरोसा दिलाया तथा उनके साथ आगे की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की। जनसंपर्क के दौरान राजू दगदी, जगदीश, सुरेन्द्र, कमलेश कुमार सैनी, सुनील तिवारी, रमेश ओझा, उत्तम चंद जैन, सीमा वैष्णव समेत बडी संख्या में लोग उनके साथ रहे।