मुंबई। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत याचिका मंजूर कर लिए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को नवनीत को जेल से रिहा कर दिया गया।
राणा दंपती को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद राणा दक्षिण मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद थी। उनके पति को नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद रखा गया है और उनकी अभी तक रिहाई नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले सांसद राणा को तबीयत ठीक न होने की वजह से बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।