वानगरेई । भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरे और अंतिम गैर आधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश और गीला अाउटफील्ड होने के कारण खेल संभव नहीं हो सका जिससे चार दिवसीय मैच ड्रॉ समाप्त हो गया। साथ ही दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज़ भी 0-0 से ड्रॉ रही।
भारत ए ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 14 ओवर में 38 रन बनाये थे। उस समय बल्लेबाज़ रविकुमार समर्थ 27 और अंकित बावने पांच रन पर नाबाद थे। लेकिन चौथे दिन बारिश और रातभर हुई बारिश से मैदान गीला होने के कारण चौथे दिन दोनों टीमें मैदान पर नहीं उतर सकीं और दिन के खेल को रद्द कर देना पड़ा जिससे मैच भी रद्द हो गया। तीन गैर आधिकारिक टेस्टों की सीरीज़ भी इसी के साथ ड्रॉ समाप्त हुई जिसके पिछले दोनों मैच माउंटमानगनुई और हैमिल्टन में ड्रॉ रहे थे।
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ए ने पारी में 131.4 ओवर में 398 रन बनाये थे जिससे उसे पहली पारी में 75 रन की मजबूत बढ़त मिल गयी थी। मेजबान टीम के लिये कैम फ्लेचर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुये 103 रन बनाये थे। भारत के लिये कृष्णप्पा गौतम ने 46.4 ओवर में 139 रन पर छह विकेट हासिल किये थे। भारत ए ने कल दिन की समाप्ति तक अभिमन्यु ईश्वरन (02) के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया था जिन्हें डग ब्रेसवेल ने आउट किया।