तिरुवनंतपुरम। दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने भारत दौरे में आखिर तीन पराजय के बाद पहली जीत का स्वाद चख लिया। दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को वर्षा बाधित चौथे गैर आधिकारिक वनडे में वीजेडी पद्धति के तहत चार रन से हरा दिया। इस हार के बावजूद भारत ए पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।
यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। कल बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 25-25 कर दी गयी थी लेकिन दोनों पारियां पूरी नहीं हो सकीं थी और मैच गुरुवार को रिजर्व दिन समाप्त हुआ जिसमें भारत ए को हार का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका ने कल 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन बनाए थे। भारत ए ने 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन बनाए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। आज मैच इसी स्कोर से आगे शुरू हुआ। भारत को वीजेडी पद्धति के तहत मैच जीतने के लिए 25 ओवर में 193 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बना सकी।
बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन ने 33 रन से आगे खेलते हुए 43 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 52 रन बनाए। शिखर को दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ तीन ट्वंटी-20 मैचों की तैयारी के लिए सीनियर चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के साथ चौथे और पांचवें मैच के लिए जोड़ा था। शिखर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
प्रशांत चोपड़ा ने छह रन से आगे खेलते हुए 26 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26, शिवम दुबे ने 17 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 और राहुल चाहर ने 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 17 रन बनाए। भारत के स्कोर में 15 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से एनरिच नोर्त्जे, मार्को जेनसन और लुथो सिपाम्ला ने तीन-तीन विकेट लिए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की पारी में रीजा हेंड्रिक्स ने 70 गेंदों पर नाबाद 60 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू ब्रिजके ने 25, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 28 रिटायर्ड हर्ट और हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 21 रन बनाए।