मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया शनिवार को मेलबोर्न में दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरने के साथ ही टेस्ट प्रतिद्वंद्विता का सातवां शतक पूरा करेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दोनों देशों के बीच 100 वां टेस्ट होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 351 टेस्ट, वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड 160 टेस्ट, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका 153 टेस्ट, इंग्लैंड और भारत 122 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज 116 टेस्ट तथा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड 105 टेस्ट खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया 50वां टेस्ट खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले गए 49 टेस्टों में मेजबान टीम ने 30 जीते हैं, सात हारे हैं और 12 ड्रा रहे हैं।
दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 99 टेस्टों में भारत ने 28 जीते हैं, 43 टेस्ट हारे हैं, एक टाई रहा है और 27 ड्रॉ रहे हैं।