Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त
होम Breaking भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त

भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त

0
भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त
भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त
भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त
भारत और चीन व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त

वुहान । भारत और चीन ने एक दूसरे की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक बैठकों के बाद आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी व्यापार एवं निवेश को संतुलित ढंग से अागे बढ़ाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि व्यापार और निवेश एक दूसरे की आवश्यकताओं के अनुरुप होना चाहिए। दोनों नेताआें ने सांस्कृतिक सहयोग तथा आम जनता के आपसी संपर्क बढ़ाने पर भी चर्चा की और इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए नए प्रणाली स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों नेताओं ने कहा कि वैश्विक समृद्धि आैर शांति में भारत अौर चीन अलग अलग अपने आर्थिक प्रगति एवं विकास से योगदान करते हैं और भविष्य में भी दोनों अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन बने रहेंगे। उन्होंने दोहराया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था खुली, बहुस्तरीय, बहुलवादी और भागीदारीपूर्ण होनी चाहिए जिससे सभी देश विकास कर सकें और दुनिया के सभी क्षेत्रों से गरीबी तथा असमानता के उन्मूलन में योगदान कर सकें। श्री मोदी और श्री जिनपिंग ने कहा कि 21 वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों को एक साथ आना चाहिए जिससे इनका समाधान किया जा सके। दोनों पक्षों ने इस दिशा में सहयोग करने पर भी सहमति व्यक्त की।