Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तालिबान के वादे पर भारत समेत 100 देशों का साझा बयान - Sabguru News
होम World Asia News तालिबान के वादे पर भारत समेत 100 देशों का साझा बयान

तालिबान के वादे पर भारत समेत 100 देशों का साझा बयान

0
तालिबान के वादे पर भारत समेत 100 देशों का साझा बयान

वाशिंगटन/काबुल। भारत समेत लगभग 100 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि तालिबान ने उनसे वादा किया है कि काबुल छोड़कर जाने वाले उनके देशों के सभी नागरिकों और अफगान नागरिकों, जिनके पास उचित यात्रा दस्तावेज हैं, को सुरक्षित निकासी की अनुमति दी जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह बयान अफगानिस्तान से विदेशी नागरिकों की निकासी के डेडलाइन के ठीक एक दिन पहले आया है।

अमरीकी विदेश विभाग की ओर से रविवार को अफगानिस्तान निकासी यात्रा आश्वासनों पर संयुक्त वक्तव्य शीर्षक से, जारी बयान में कहा गया कि हमें तालिबान से स्पष्ट अपेक्षा और उम्मीद है। हम इस समझ की पुष्टि करने वाले तालिबान के सार्वजनिक बयानों पर ध्यान देते हैं।

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट में कहा कि आज लगभग 100 देशों ने तालिबान द्वारा दिए गए आश्वासन पर एक संयुक्त बयान जारी किया कि हमारे देशों से यात्रा प्राधिकरण वाले सभी विदेशी नागरिकों और किसी भी अफगान नागरिक को सुरक्षित रूप से अफगानिस्तान से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम तालिबान को उस प्रतिबद्धता पर कायम रखेंगे।

संयुक्त बयान में कहा गया कि हम सभी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे नागरिक, निवासी, कर्मचारी और अफगान जिन्होंने हमारे साथ काम किया है और जो जोखिम में हैं वे अफगानिस्तान के बाहर के गंतव्यों के लिए स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकते हैं।

अमरीका 31 अगस्त यानी मंगलवार को अपने बलों और कर्मियों की वापसी का काम पूरा कर लेगा, लेकिन उसने कहा है कि अगर कुछ अमरीकी नागरिक रहते हैं तो वह तालिबान से उन्हें सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने की उम्मीद करेगा।