नयी दिल्ली | भारत और सिंगापुर ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए)के तहत एक – दूसरे के नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के प्रमाण पत्रों को मान्यता देने का फैसला किया है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय ने आज यहां बताया कि एक दूसरे के नर्सिंग शिक्षण संस्थानों को मान्यता के लिए भारत और सिंगापुर के बीच ‘आपसी मान्यता समझौते’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज सिंगापुर में हस्ताक्षर किये गये। एफटीए में शामिल किसी भी देश के साथ भारत ने ऐसा पहला समझाैता किया है।
आपसी मान्यता समझौते के तहत सिंगापुर ने भारत के सात नर्सिंग शिक्षण संस्थानों के प्रमाण पत्रों को मान्यता देने की सहमति व्यक्त की है। इससे भारत के इन संस्थानों का मान्यता दायरा बढ़ेगा और वे विदेशों में भी सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। इस तरह के समझौते भविष्य में अन्य देशों के साथ भी किये जाने की संभावना है।