Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ओपीसीडब्ल्यू में भारी बहुमत से विजयी - Sabguru News
होम Delhi भारत ओपीसीडब्ल्यू में भारी बहुमत से विजयी

भारत ओपीसीडब्ल्यू में भारी बहुमत से विजयी

0
भारत ओपीसीडब्ल्यू में भारी बहुमत से विजयी

नई दिल्ली। रासायनिक शस्त्र निरोधन के लिए राष्ट्रों के सम्मेलन संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को आगामी तीन वर्ष के लिए बाह्य लेखापरीक्षक (एक्सटर्नल ऑडीटर) चुना है।

विएना की राजधानी हेग में बुधवार को हुई संगठन की बैठक में बाह्य लेखापरीक्षक के चुनाव की प्रक्रिया में भारत को जबरदस्त समर्थन मिला और भारी बहुमत से कैग को इस दायित्व के लिए चुना गया। तीन वर्ष का कार्यकाल इसी वर्ष से शुरू होगा।

यही नहीं, भारत को ओसीपीडब्ल्यू की 41 सदस्यीय कार्यकारी परिषद का सदस्य भी चुना गया है। यह कार्यकाल दो वर्ष का होगा। भारत का इन दोनों दायित्वों के लिए चयन अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसकी साख, पेशेवेराना उच्च गुणवत्ता तथा वैश्विक प्रतिस्पर्द्धी वातावरण में काम करने के अनुभव के आधार पर हुआ है।

रासायनिक निरस्त्रीकरण के उद्देश्य से इस अंतरसरकारी संगठन का गठन 1997 में हुआ था। इसमें 193 देश सदस्य हैं। इस संगठन को 2013 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।