नयी दिल्ली । न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम के तेज गेंदबाजों को रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैचों से विश्राम दिया गया है।
तेज गेंदबाजों को इस दौरे में ताजा दम रखने के लये चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों को पहले दौर के मैच नहीं खेलने के लिए कहा है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से हैदराबाद, गत चैंपियन विदर्भ और राजस्थान को क्रमशः मोहम्मद सिराज, रजनीश गुरबानी और दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिल पायी हैं। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद के राज्य संघों को इस आग्रह का दिल्ली के नवदीप सैनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दिल्ली को अपना पहला मैच 12 नवम्बर से खेलना है।
हालांकि विश्राम का आग्रह केवल तेज गेंदबाजों के लिए था लेकिन भारत ए टीम के नियमित सदस्य पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने रणजी के पहले राउंड में हिस्सा नहीं लिया। भारत ए को न्यूजीलैंड दौरे पर नौ नवम्बर को रवाना होना है। इस दौरे में तीन चार दिवसीय मैचों में पहला मैच तौरंगा में बे ओवल में 16 नवम्बर से खेला जाएगा।