Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India awaiting victory for 37 years in Melbourne - भारत को मेलबोर्न में 37 साल से जीत का इंतजार - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत को मेलबोर्न में 37 साल से जीत का इंतजार

भारत को मेलबोर्न में 37 साल से जीत का इंतजार

0
भारत को मेलबोर्न में 37 साल से जीत का इंतजार
India awaiting victory for 37 years in Melbourne
India awaiting victory for 37 years in Melbourne
India awaiting victory for 37 years in Melbourne

मेलबोर्न । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर हो चुकी है और 26 दिसंबर से बाक्सिंग डे पर शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत को जीत हासिल करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी क्योंकि मेलबोर्न मैदान पर टीम इंडिया को 37 साल से जीत का इंतजार है।

भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी लेकिन पर्थ में टीम इंडिया ने अपनी गलतियों से सीरीज़ में बढ़त मजबूत करने का मौका गंवा दिया। अब बारी मेलबोर्न मैदान की है जहां भारत ने आखिरी बार जीत 1981 में हासिल की थी। भारत का इस मैदान पर 2014 में खेला गया पिछला मैच ड्रॉ रहा था और इसमें भारतीय टीम ने बड़ी मुश्किल से अपनी हार को बचाया था।

मेलबोर्न पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 1948 से अब तक कुल 12 मैच खेले गये हैं जिनमें से आस्ट्रेलिया आठ जीता है, भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने अपनी आज़ादी के बाद जनवरी 1948 के बाद इस मैदान पर जो मैच खेला उसे आस्ट्रेलिया ने 233 रन से जीता। इसके बाद फरवरी 1948 में खेला गया मैच भी आस्ट्रेलिया ने पारी और 177 रन से जीता।

भारत ने इस सीरीज़ के 19 साल बाद 1967 में मेलबोर्न में मैच खेला और उसे पारी और चार रन से गंवाया। भारत को मेलबोर्न में पहली जीत दिसंबर 1977 में हासिल हुई। लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी की अगुवाई में भारत ने इस मैच को 222 रन से जीता

इसके बाद फरवरी 1981 में सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारत ने 59 रन से जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया के सामने मात्र 143 रन का लक्ष्य था और कपिल देव की घातक गेंदबाजी के सामने आस्ट्रेलियाई टीम 83 रन पर लुढ़क गयी। कपिल ने बुखार होने के बावजूद शानदार गेंदबाजी की और 16.4 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट झटके।

इस जीत के बाद भारत फिर मेलबोर्न में कोई मैच नहीं जीत पाया। दिसंबर 1985 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि दिसंबर 1991 में आस्ट्रेलिया आठ विकेट से, दिसंबर 1999 में 180 रन से, दिसंबर 2003 में नौ विकेट से, दिसंबर 2007 में 337 रन से और दिसंबर 2011 में 122 रन से जीता।

वर्ष 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मेें खेले गये पिछले मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 530 रन बनाये जबकि भारत ने विराट केाहली के 169 और अजिंक्या रहाणे के 147 रन की बदौलत 465 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 318 रन पर घोषित की और भारत को जीत के लिये 384 रन का लक्ष्य दिया।

भारत ने विराट के 54, रहाणे के 48, चेतेश्वर पुजारा के 21 और धोनी के नाबाद 24 रन से मैच ड्रॉ करा लिया। अब भारत को इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया से लोहा लेना है जिसने पर्थ टेस्ट जीतकर अपना मनोबल वापिस हासिल कर लिया है।