Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Plastic Free India का दिखा असर, इस्तेमाल करने पर कटा 50 हजार का चलान - Sabguru News
होम India Plastic Free India का दिखा असर, इस्तेमाल करने पर कटा 50 हजार का चलान

Plastic Free India का दिखा असर, इस्तेमाल करने पर कटा 50 हजार का चलान

0
Plastic Free India का दिखा असर, इस्तेमाल करने पर कटा 50 हजार का चलान
india-ban-single-use-plastic-products-2-october
india-ban-single-use-plastic-products-2-october
india-ban-single-use-plastic-products-2-october

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर ‘सिंगल-यूज प्लास्टिक (single use plastic)’ का प्रयोग न करने का आह्वान किया था। अब पीएम मोदी का यह अभियान देश को प्लास्टिक फ्री (Plastic Free India ) बनाने में जुट गया है। 2 अक्तूबर यानि कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मोदी सरकार देशभर में प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा देगी।

लेकिन इसका असर पहले ही देखने को मिल रहा है। जी हाँ, रविवार को दिल्ली में ‘भंडारा’ आयोजित करने वालों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने कहा कि भंडारे में प्लास्टिक की सामग्री का इस्तेमाल करने और वहां कूड़ा फैलाने के लिए जुर्माना लगाया गया।

साउथ दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बावजूद लोगों से एकल इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की मुहिम चला रहा है। निगम ने बयान जारी कर कहा कि एसडीएमसी के दक्षिण जोन ने आज कड़ा कदम उठाया।