मार्लाे शर्मिला देवी और गुरजीत कौर के आखिरी क्वार्टर में किये गये गोलों की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज़ में धमाकेदार शुरूआत करते हुये ब्रिटेन के खिलाफ 2-1 की जीत अपने नाम कर ली है। इसी के साथ उसने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल करने में समर्थ नहीं रही। दोनों ही टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया लेकिन बोर्ड पर गोल दर्ज नहीं कर सकीं। मैच के दूसरे क्वार्टर में भारत ने काफी नियंत्रण दिखाया और कई पेनल्टी जीतीं। ओपनिंग मिनट में पेनल्टी पर विपक्षी खिलाड़ी मैडी हिंच ने बचाव कर लिया। इसके बाद ब्रिटेन को मिली पेनल्टी पर भारतीय गोलकीपर सविता ने कमाल का बचाव कर विपक्षी टीम को गोल करने से रोका।
मैच का हाफ मिनट गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने सर्किल में घुसने के कई प्रयास किये। ब्रिटेन का डिफेंस हालांकि काफी मजबूत रहा और भारतीय महिलाएं कोई गोल नहीं कर सकीं। फाइनल क्वार्टर में गोल का सूखा ब्रिटेन ने खत्म किया, एमिली डीफ्रांड ने 46वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। भारत ने इसके बाद दबाव बनाये रखा और शर्मिला ने बढ़िया गोल कर 1-1 से स्कोर बराबर करा दिया।
मैच के 48 सेेकंड शेष रहते गुरजीत ने पेनल्टी कार्नर को भुनाते हुये विजयी गोल कर भारत को 2-1 से जीत दिला दी। भारत सीरीज़ का दूसरा मैच रविवार को खेलेगा।