Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने इंग्लैंड से जीती 2-1 से वनडे सीरीज - Sabguru News
होम Breaking भारत ने इंग्लैंड से जीती 2-1 से वनडे सीरीज

भारत ने इंग्लैंड से जीती 2-1 से वनडे सीरीज

0
भारत ने इंग्लैंड से जीती 2-1 से वनडे सीरीज

पुणे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (78) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और ओपनर शिखर धवन (67) तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (64) के शानदार अर्धशतकों तथा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में सात रन से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने इस तरह इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से, पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-2 से और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती।

भारत ने 48.2 ओवर में 329 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड की चुनौती को 50 ओवर में नौ विकेट पर 322 रन पर थाम लिया।सैम करेन ने 83 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल पर नहीं पहुंचा पाए। लेकिन उन्होंने वनडे में किसी आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर जरूर बना दिया। उनके साथ रीस टोप्ले एक रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले दो ओवर में इंग्लैंड के दो धुरंधर बल्लेबाजों जैसन रॉय और जानी बेयरस्टो को पवेलियन भेजकर भारत की जीत का आधार तैयार कर दिया। पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले जैसन रॉय इस बार छह गेंदों में तीन चौकों के सहारे 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में आतिशी शतक बनाने वाले बेयरस्टो इस मुकाबले में चार गेंदों में एक रन बनाकर पगबाधा हो गए।

बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने स्टोक्स को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर भारत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर कर दिया। स्टोक्स ने 35 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मलान ने अपने कप्तान जोस बटलर के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में 27 रन जोड़े थे कि ठाकुर ने बटलर को पगबाधा कर इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया। बटलर 15 रन बना सके जबकि इंग्लैंड का चौथा विकेट 95 के स्कोर पर गिर गया।

मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 60 रन जोड़े। ठाकुर ने लिविंगस्टोन को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी का अंत किया। लिविंगस्टोन ने 31 गेंदों पर 36 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। लिविंगस्टोन का विकेट टीम के 155 के स्कोर पर गिरा। इसके 13 रन बाद टीम के 168 के स्कोर पर ठाकुर ने मलान को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। मलान ने 50 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

मोईन अली ने 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 29 रन ठोके लेकिन भुवी ने मोईन को हार्दिक के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। मोईन का विकेट सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 200 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद सैम करेन ने इंग्लैंड का संघर्ष जारी रखा। करे न को आदिल राशिद के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला और दोनों ने मात्र 39 गेंदों में 51 रन की साझेदारी कर डाली। ठाकुर ने आखिर इस साझेदारी को तोडा, उस समय इंग्लैंड का स्कोर 40 वें ओवर में 257 रन था। राशिद ने 22 गेंदो पर 19 रन बनाए।

सैम करेन एक छोर पर टिक कर खेल रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। करेन ने पारी के 46वें ओवर में हार्दिक पांड्या की पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। सैम ने अगले ओवर में ठाकुर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया। करेन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का उड़ा दिया। पारी के 47 वें ओवर में 18 रन गए और आखिरी तीन ओवर में 23 रन का लक्ष्य रह गया। अंतिम ओवर नटराजन फेंक रहे थे और इंग्लैंड को इस ओवर में 14 रन की जरूरत थी लेकिन नटराजन ने अपने इस ओवर में मात्र छह रन दिए और भारत ने यह मुकाबला सात रन से अपने नाम किया।

भारत यह मुकाबला जीत तो गया लेकिन करेन ने एक समय भारतीय कप्तान विराट कोहली और भारतीय गेंदबाजों के माथे पर पसीना ला दिया था। भारत ने 49वें ओवर में हार्दिक पांड्या की लगातार गेंदों पर मार्क वुड और सैम करेन के कैच टपकाये। भारत ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर मार्क वुड को रन आउट कर अपना रास्ता साफ़ किया।

करेन ने नटराजन की पांचवीं गेंद पर चौका निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नटराजन की पारी की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और भारत ने सात रन से हैरत भरी जीत अपने नाम की जबकि इंग्लैंड को पिछले 15 वर्षों में भारत में छठी बार वनडे सीरीज गंवानी पड़ गई। करेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट की साझेदारी में 103 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों को लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पवेलियन भेजा। रोहित ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 37 रन बनाए जबकि शिखर ने 56 गेंदों पर 67 रन में 10 चौके लगाए। कप्तान विराट कोहली सात और पिछले मैच में शतक बनाने वाले लोकेश राहुल सात रन बनाकर इस मैच में पवेलियन लौट गए। विराट को मोईन अली ने और राहुल को लियाम लिविंगस्टोन ने अपना शिकार बनाया।

पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर भारत को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट्स लगाए। पंत ने पिछले मैच में बनाये अपने 77 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया था लेकिन वह फिर सैम करेन की गेंद पर विकेटकीपर बेन स्टोक्स को कैच देकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 62 गेंदों पर 78 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।

पंत का विकेट 256 के स्कोर पर गिरा। इसके 21 रन रन बाद जाकर पांड्या भी बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलिएयन लौट गए। पांड्या ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने कुछ आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत के स्कोर को 321 तक पहुंचाया। ठाकुर ने मात्र 21 गेंदों पर 30 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए जबकि क्रुणाल ने संयमित अंदाज में खेलते हुए 34 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 25 रन बनाए।

अंतिम तीन बल्लेबाजों में केवल भुवनेश्वर कुमार ने तीन रन बनाये जबकि प्रसिद्ध कृष्णा का खाता नहीं खुला जबकि टी नटराजन खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारत के आखिरी दो विकेट 329 के स्कोर पर गिरे और भारतीय पारी इसी स्कोर पर समाप्त हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 34 रन पर तीन विकेट और राशिद ने अपने 10 ओवर में 81 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि सैम करेन, रीस टॉपले, बेन स्टोक्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।