नई दिल्ली। भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका पर लगातार छठी जीत दर्ज की है। विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज़ में छह विकेट से पराजित किया।
दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रन पर राेकने के बाद भारत ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत ने इस तरह 2012 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका को लगातार छह बार हरा दिया है। भारत ने 2012 के ट्वंटी 20 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका पर एक रन से, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में 26 रन से, 2014 के ट्वंटी 20 विश्वकप में छह विकेट से, 2015 के एकदिवसीय विश्वकप में 130 रन से, 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 8 विकेट से और 2019 के विश्वकप में छह विकेट से जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और एकदिवसीय विश्वकप में यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीन मैच गंवाये। दक्षिण अफ्रीका को पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने, दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने और तीसरे मुकाबले में भारत ने पराजित किया।
लगातार तीन पराजय से दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है और वापसी करने के लिए उसे अगले छह मैचों में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।