कोलंबो। विश्व चैंपियन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एक ही दिन में दो मैच जीतकर श्रीलंका से पांच मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज 4-1 से जीत ली।
सीरीज के अंतिम दो मैच मंगलवार को खेले गए और भारत ने दोनों मैच आसानी से जीते। चौथे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए श्रीलंका को 142 पर रोक दिया। हालांकि भारत पर पेनल्टी लगी और लक्ष्य 149 रन कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान अजय रेड्डी और दुर्गा राव के बीच 70 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
पांचवें और अंतिम मैच में भी भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने 190 रन बनाये जबकि भारत ने चार ओवर शेष रहते बिना किसी नुकसान के जीत अपने नाम कर ली। आलराउंडर सुनील रमेश ने मैच विजयी शतक बनाया।
श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने पुरस्कार वितरित किए। सुनील रमेश बी-3 वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज, अजय रेड्डी बी-2 वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज और श्रीलंका के अजीत सिल्वा बी-1 वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज बने।