Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की सीरीज में बराबरी - Sabguru News
होम Breaking भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की सीरीज में बराबरी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की सीरीज में बराबरी

0
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100वें टेस्ट में हराकर की सीरीज में बराबरी

मेलबोर्न। अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 200 रन पर समेटा और जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों देशों के बीच यह 100वां टेस्ट था जिसमें जीत भारत के नाम रही।

भारत ने इस तरह अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में यादगार जीत हासिल की। एडिलेड में पहला दिन रात्रि टेस्ट दूसरी पारी में 36 रन के अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटने और आठ विकेट से हारने के बाद भारत ने कमाल की वापसी की और सारे समीकरण उलटते हुए यादगार जीत अपने नाम की। भारत ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 137 रन से जीता था और इस बार भी उसने बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत का परचम लहराते हुए मेलबोर्न को विदेशी जमीन पर अपना सबसे सफल मैदान बना दिया।

नियमित कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौट जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रहाणे ने मैच के चारों दिन खेल पर अपना नियंत्रण बनाये रखा और अपनी कप्तानी में लगातार तीसरा टेस्ट जीता। रहाणे ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में 2016-17 में आठ विकेट से और अफगानिस्तान को बेंगलुरु में पारी और 262 रन से पराजित किया था। रहाणे को पहली पारी में उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर ढेर कर दी। ऑस्ट्रेलिया को 69 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा को 19 रन तक गंवा दिया लेकिन युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 35 और कप्तान रहाणे ने नाबाद 27 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

मयंक पांच और पुजारा तीन रन बनाकर आउट हुए। मिशेल स्टार्क ने मयंक को और पैट कमिंस ने पुजारा को आउट किया। लेकिन लक्ष्य छोटा था और भारत को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। गिल ने 36 गेंदों में सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेंदों में तीन चौके लगाए।

मेलबोर्न में इस तरह भारत ने अपनी चौथी जीत हासिल की और विदेशी जमीन पर मेलबोर्न भारत के लिए सबसे सफल मैदान बन गया। भारत की मेलबोर्न में 14 टेस्टों में यह चौथी जीत है। भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 13 टेस्टों में तीन टेस्ट, किंग्स्टन में 13 टेस्टों में तीन टेस्ट और कोलंबो में नौ टेस्टों में तीन टेस्ट जीते हैं।

भारत को जीत की सुगंध तो तभी मिल गई थी जब उसने तीसरे दिन के खेल में 131 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में छह विकेट मात्र 133 रन पर गिरा दिए थे। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने यहां से आगे खेलना शुरु किया लेकिन भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पहले सत्र में ही उसकी पारी 103.1 ओवर में 200 रन पर समेट दी।

भारत की ओर से इस मैच में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 21.3 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 14 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 37.1 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 3.3 ओवर में पांच रन देकर एक विकेट लिया।

चौथे दिन सुबह कैमरून ग्रीन ने 17 रन और पैट कमिंस ने 15 रन से आगे खेलना शुरु किया और टीम की पारी को गति देने की कोशिश की। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर कमिंस की पारी का अंत कर दिया। कमिंस ने 103 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए।

ग्रीन ने हालांकि सधी हुई पारी खेल साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश ज्यादा रंग नहीं लायी और सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। ग्रीन ने 146 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 45 रन बनाए।

निचले क्रम के बल्लेबाज नाथन लियोन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और सिराज ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर उन्हें आउट किया। लियोन ने 15 गेंदों में तीन रन बनाए। आखिर में मिशेल स्टार्क ने जोश हेजलवुड के साथ मिलकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की और दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी हुई। लेकिन लंच से कुछ देर पहले ही अश्विन ने हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी झटका दिया। हेजलवुड ने 21 गेंदों में 10 रन बनाए जबकि स्टार्क 56 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने 70 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहाणे इस तरह अपने कप्तानी में पहले तीन टेस्टों में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी को हासिल थी।

दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। हालांकि सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबोर्न को तीसरे टेस्ट के लिए बैकअप स्थल के रूप में रखा गया है।