Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
india beet pakisthan 9 wicket in asia cup super four match - गब्बर और हिटमैन ने पाकिस्तान धोया, भारत फाइनल में - Sabguru News
होम Sports Cricket गब्बर और हिटमैन ने पाकिस्तान धोया, भारत फाइनल में

गब्बर और हिटमैन ने पाकिस्तान धोया, भारत फाइनल में

0
गब्बर और हिटमैन ने पाकिस्तान धोया, भारत फाइनल में
india beet pakisthan 9 wicket in asia cup super four match
india beet pakisthan 9 wicket in asia cup super four match
india beet pakisthan 9 wicket in asia cup super four match

दुबई । गब्बर के नाम से मशहूर ओपनर शिखर धवन (114) और हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शानदार शतकों और उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को सुपर-4 मुकाबले में नौ विकेट से रौंद कर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर और रोहित ने 33.3 ओवर में 210 रन की साझेदारी कर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाकर पाकिस्तान पर विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था।

भारत ने सुपर-4 में लगातार दो मैच जीत लिए हैं और टूर्नामेंट में उसकी यह लगातार चौथी जीत है। इस बड़ी जीत से भारत फाइनल में पहुंच गया। आज के दूसरे मुकाबले में बंगलादेश ने अफगानिस्तान को तीन रन से हराया और भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। पाकिस्तान की इस हार के बावजूद उम्मीदें अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई हैं। पाकिस्तान को आखिरी सुपर-4 मैच बंगलादेश से खेलना है और इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में भारत से खेलेगी।

मैन ऑफ द मैच शिखर ने अपना 15वां शतक बनाया जबकि कप्तान रोहित ने अपना 19वां शतक बनाया और साथ ही वनडे में 7000 रन भी पूरे कर लिए। शिखर सिंगल लेने की गलतफहमी के चलते रन आउट हुए वरना भारत पाकिस्तान को पूरे 10 विकेट से पीट देता। मैच के बाद पाकिस्तान की टीम को इस बात का गहरा अफ़सोस हो रहा होगा कि रोहित को पारी की शुरुआत में क्यों दो बार जीवनदान दिए।

रोहित ने इन जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद शतक ठोका और उनसे भी ज्यादा तेजी दिखाते हुए शिखर ने रोहित से पहले अपना शतक पूरा कर लिया। शिखर ने चौका लगाकर शतक पूरा किया। शिखर ने 100 गेंदों पर 114 रन की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए जबकि रोहित ने 119 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाये। शिखर के आउट होने के बाद अंबाटी रायुडू मैदान पर उतरे और अपने कप्तान के साथ टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू 12 रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले शोएब मालिक (78) के शानदार अर्धशतक और उनकी कप्तान सरफराज अहमद (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने सात विकेट पर 237 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी में इतना दम नहीं था कि इस स्कोर का बचाव कर पाते।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 16वें ओवर तक अपने तीन विकेट मात्र 58 रन पर खो दिए थे लेकिन सरफराज और शानदार फॉर्म में खेल रहे पूर्व कप्तान मलिक ने शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाल लिया।

पिछले मैच में मैच विजयी अर्धशतक बनाने वाले मलिक ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका। मलिक ने 90 गेंदों पर 78 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। सरफराज ने 66 गेंदों पर 44 रन में दो चौके लगाए। ओपनर फखर जमान ने 44 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 और आसिफ अली ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 30 रन का योगदान दिया।

इमाम उल हक़ को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पगबाधा किया जबकि जमान को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पगबाधा किया। बाबर आजम को रवींद्र जडेजा ने अपने सीधे थ्रो पर रन आउट किया। इमाम उल हक़ ने 10 और आजम ने नौ रन बनाये।

सरफराज और मलिक की साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। कुलदीप ने सरफराज को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। मलिक को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया। आसिफ को चहल ने और शादाब खान को बुमराह ने बोल्ड किया। मोहम्मद नवाज 15 रन पर नाबाद रहे।

बुमराह ने 29 रन पर दो विकेट, चहल ने 46 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 41 रन पर दो विकेट लिए। पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा इस बार 50 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए।