Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश विरोधी कंटेट परोसने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट ब्लाॅक - Sabguru News
होम Breaking देश विरोधी कंटेट परोसने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट ब्लाॅक

देश विरोधी कंटेट परोसने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट ब्लाॅक

0
देश विरोधी कंटेट परोसने वाले 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट ब्लाॅक

नई दिल्ली। भारत सरकार ने देश विरोधी सामग्री फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट पर कार्रवाई करते हुए इन्हें ब्लॉक कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सीमा पार देश से संचालित इन मंचों से भारत विरोधी विषयवस्तु दिखाए जा रहे थे इसलिए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर कुछ वेबपोर्टल और यूट्यूब चैनल के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी सामग्री दिखाकर कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। ये लगातार देश के कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से चलने वाले एजेंडे को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि ऐसी ताकतों को काम न करने दिया जाए।

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इन 20 चैनलों के नेटवर्क पर 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उनके वीडियो को 55 करोड़ से अधिक बार देखा गया था।

‘नया पाकिस्तान समूह’ के 15 यूट्यूब चैनल और पांच अन्य यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी समाचार चैनलों के न्यूज एंकरों द्वारा चलाए किए जा रहे थे। इन पर अयोध्या जैसे मुद्दों पर भ्रामक, भड़काऊ और फर्जी कंटेंट डाले जा रहे थे। उनके जरिये विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थीं।

इन चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति जैसे विषयों पर भ्रामक और गलत जानकारी पोस्ट की जा रही थी। इन चैनलों द्वारा राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत, जम्मू-कश्मीर और अयोध्या को लेकर झूठी खबरें फैलाई जाती थीं। यही नहीं नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और अन्य मुद्दों पर भी भड़काऊ सामग्री डाली जा रही थी।

इसके अलावा भारत विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी आदेश दिया गया है।