Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेलबोर्न के अपने रिकॉर्ड से वापसी की उम्मीद कर सकता है भारत - Sabguru News
होम Sports Cricket मेलबोर्न के अपने रिकॉर्ड से वापसी की उम्मीद कर सकता है भारत

मेलबोर्न के अपने रिकॉर्ड से वापसी की उम्मीद कर सकता है भारत

0
मेलबोर्न के अपने रिकॉर्ड से वापसी की उम्मीद कर सकता है भारत
India can expect a comeback from Melbourne own record
India can expect a comeback from Melbourne own record
India can expect a comeback from Melbourne own record

मेलबोर्न। भारतीय टीम एडिलेड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट की दूसरी पारी में अपने इतिहास के न्यूनतम 36 रन के स्कोर पर आउट होकर शर्मिंदगी झेल रही हो लेकिन टीम इंडिया मेलबोर्न मैदान में अपने अच्छे रिकॉर्ड के चलते चार मैचों की सीरीज में वापसी की उम्मीद कर सकती है।

भारत ने पहला टेस्ट आठ विकेट से गंवा दिया था और वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। भारतीय टीम दूसरी पारी में मात्र 36 रन पर लुढ़क गयी थी जो टेस्ट इतिहास में उसका सबसे कम स्कोर है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाना है जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड अपेक्षाकृत बेहतर है।

भारत ने 2018 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट को 137 रन से जीता था। मेलबोर्न के ऐतिहासिक मैदान में टेस्ट इतिहास का पहला मैच मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था।

भारत ने मेलबोर्न में अपना पहला टेस्ट जनवरी 1948 में खेला था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 233 रन से जीता था। भारत ने इसके बाद फरवरी 1948 में इसी मैदान पर खेला गया टेस्ट पारी और 177 रन से गंवाया था। जनवरी 1968 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और चार रन से पराजित किया था।

भारत ने जनवरी 1978 में ऑस्ट्रेलिया को मेलबोर्न मैदान पर 222 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच फरवरी 1981 में मेलबोर्न में खेला गया मुकाबला भारत ने 59 रन से जीता था। दिसंबर 1985 में दोनों टीमों का मुकाबला ड्रॉ रहा था। दिसंबर 1991 में ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से जीता था। दिसंबर 1999 में भी ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन से और दिसंबर 2003 में नौ विकेट से जीत हासिल की थी।

दिसंबर 2007 में ऑस्ट्रेलिया 337 रन से और दिसंबर 2011 में 122 रन से जीता था। दिसंबर 2014 का मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस मैदान पर दिसंबर 2018 में दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत को भारत ने 137 रन से जीता था। भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 106 रन की बदौलत सात विकेट पर 443 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर लुढ़क गयी जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 33 रन पर छह विकेट लिए।

भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में 261 रन पर सिमट गयी। बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। बुमराह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

भारत मेलबोर्न मैदान पर अपने पिछले प्रदर्शन से उत्साहित होकर वापसी करने और सीरीज में बराबरी हासिल करने की उम्मीद कर सकता है।