नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रेस सेवा निलंबित किए जाने के बाद भारत ने भी इस ट्रेन की सेवा रद्द कर दी है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान के लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस 14607/14608 को रद्द करने के निर्णय के बाद दिल्ली और अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 14001/14002 को रद्द कर दिया गया है।
भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस की सेवा को निलंबित कर दिया था। समझौता एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है और यह दिल्ली से अटारी और फिर वाघा से लाहौर तक का सफर तय करती है।