नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख मसले पर कोर कमांडर स्तर की वार्ता आज चीन के मोल्डो में हो रही है। पूर्वी लद्दाख में पिछले दिनों भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के बीच हुई झड़प के बाद दोनों के देशों की सेनाओं की बीच हो रही यह अहम बैठक है।
सूत्रों ने बताया कि सीमा पार चीन की तरफ बने मोल्डो में यह बैठक पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू हुई है। गत 15 जून को हुए संघर्ष के बाद से दोनों सेनाओं के बीच यह चौथी उच्चस्तरीय बैठक है। इससे पहले मेजर-जनरल स्तर की तीन बैठकें हो चुकी हैं।
आज की बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं। चीन की ओर से दक्षिणी शिंजियांग मिलिट्री डिविजन कोर के कमांडर मेजर जनरल लिन ल्यू बैठक में अपनी सेना का नेतृत्व कर रहे हैं।
चीनी सेना के साथ एक सप्ताह पूर्व हुए संघर्ष से पहले 6 जून को मोल्डो में ही लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हुई थी जिसमें भारत ने गलवान नदी के पास चीनी सेना के भारतीय इलाके में आने का विरोध किया था। चीनी पक्ष ने सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में सड़क निर्माण पर आपत्ति जताई थी।
उस बैठक में यह तय हुआ था कि दोनों सेनाएं इस साल अप्रैल में जहां थीं उसी जगह लौट जाएंगी, लेकिन चीनी सेना ने अपना वादा पूरा नहीं किया। गत 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना ने भारतीय गश्ती दल पर हमला किया जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।