Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है : मेयर - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है : मेयर

साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है : मेयर

0
साइकलिंग से शरीर स्वस्थ्य रहता है, पर्यावरण में प्रदूषण कम होता है : मेयर

अजमेर। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शनिवार को साइकिल 4 चेंज चैलेंज का आयोजन किया गया। तेज बारिश और हवाओं ने आनासागर के किनारे बन रहे पाथ वे पर आयोजित साइकिल रैली को रोमांचक बना दिया।

इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के तहत साइकिल रैली को क्रिश्चनगंज स्थित शिव मंदिर के सामने नगर निगम मेयर ब्रजलता हाडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पुलिस महानिरीक्षक श्री एस सेंगाथिर, कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौरव सैनी, एडीए सचिव किशोर कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अजमेर के विभिन्न साइकिल ग्रुप के साइक्लिस्ट ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

शिवमंदिर से विश्राम स्थली लेकफ्रंट पार्क तक बन रहे पाथ वे पर साइकिल चलाई गई। पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट पुरानी विश्राम स्थली पर साइकिल रैली का समापन हुआ। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

साइकिल रैली के दौरान बारिश ने मौसम को और खुशनुमा बना दिया। बारिश के तेज बौछारों ने साइकिल रैली में हिस्सा लेने आए साइक्लिस्ट का और उत्साह बढा दिया। साइकिल रैली के 5 किलोमीटर ट्रेक पर कभी हल्की तो कभी तेज होती बारिश होती रही।

आनासागर किनारे 5 किमी लंबा ट्रेक

उल्लेखनीय है कि आनासागर के किनारे-किनारे पाथ वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी कुल लंबाई 10363 मीटर है। लगभग 4 हजार मीटर पाथ-वे पूर्व में ही था अथवा जिसका निर्माण विभिन्न योजनाओं में पूर्ण किया जा चुका है। अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा आनासागर के किनारे एसटीपी से एडीए विश्राम स्थली पुष्कर रोड तक 1.30 किलोमीटर लंबाई में आनासागर के किनारे पाथ-वे का निर्माण किया गया है।

वर्तमान में तीन हिस्सों में शिव मंदिर से सागरविहार पाल (960 मीटर), सागर विहार पाल से रीजनल कॉलेज चौपाटी (2332 मीटर) एवं पुरानी विश्राम स्थली से लवकुश उद्यान (1834 मीटर) कुल 5126 मीटर लंबाई में अजमेर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कार्य प्रगतिरत है।

साइकलिंग से शरीर स्वस्थ रहता है

पुष्कर रोड विश्राम स्थली पर रैली के समापन के अवसर संबोधित करते नगर निगम मेयर ब्रजलाता हाडा ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन शैली में एक स्वस्थ जीवन हेतु साइकलिंग किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। साईकलिंग से न की शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। फ्यूल कन्जम्पशन व सड़क पर यातायात का दबाव कम होता है। कार्यक्रम के दौरान एडीए आयुक्त किशोर कुमार ने ढहाके भी लगावाए।

साइकिल रेली में ये भी हुए शामिल

साइकिल रैली में अमर सिंह राठौड, अलख जैन, साहिल अली, नितिन जैन, ललित नागरानी, ध्रव सक्सेना, प्रो राजेश कुमार शर्मा, आशिष छाबडा, अमीशा नागरानी, विशाखा नागरानी, कपिल माहेश्वरी, मोहित जैन, भरत तुलसानी, अतुल कोठारी, अक्षत शर्मा, दक्ष कौशल, हरित पुरोहित, कुणाल वर्मा, युवराज नागरानी, सुरेश कुमार, प्रहलाद राय गुर्जर, मुकेश शर्मा, सोमराज, सुभाष चंद्र, देवेंद्र सिंह, बाबूलाल, संदीप चौधरी ने हिस्सा लिया।