Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत विनिर्माण और स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा: नरेंद्र मोदी
होम Business भारत विनिर्माण और स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा: नरेंद्र मोदी

भारत विनिर्माण और स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा: नरेंद्र मोदी

0
भारत विनिर्माण और स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभरा: नरेंद्र मोदी
India emerged as a global center of manufacturing and start-up: Narendra Modi
India emerged as a global center of manufacturing and start-up: Narendra Modi
India emerged as a global center of manufacturing and start-up: Narendra Modi

कंपाला । ‘मेक इन इंडिया’ तेजी से भारत की पहचान बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को युगांडा की राजधानी कंपाला में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विनिर्माण और स्टार्ट-अप का वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है।

मोदी ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब अफ्रीका में स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले लोग भारत में निर्मित उत्पादों को खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कारों, स्मार्ट फोन सहित ‘भारत में निर्मित’ कई उत्पाद इस समय उन देशों में निर्यात हो रहे हैं जहां से कभी भारत अपने इस्तेमाल के लिए आयात करता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपने इस्पताल का उपयोग कर रेल पटरियों, मेट्रो ट्रेन के डिब्बे बना रहा है तथा उपग्रहों का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरिया की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माण संयंत्र खोला है। गत चार वर्षों में भारत में 11,000 स्टार्ट- अप पंजीकृत हुए हैं और भारत स्टार्ट-अप एक केंद्र बन रहा है।