Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने नेपाल के नये मानचित्र को मंजूरी दिये जाने पर जतायी नाखुशी - Sabguru News
होम World Asia News भारत ने नेपाल के नये मानचित्र को मंजूरी दिये जाने पर जतायी नाखुशी

भारत ने नेपाल के नये मानचित्र को मंजूरी दिये जाने पर जतायी नाखुशी

0
भारत ने नेपाल के नये मानचित्र को मंजूरी दिये जाने पर जतायी नाखुशी
India expresses unhappiness over the approval of new map of Nepal
India expresses unhappiness over the approval of new map of Nepal
India expresses unhappiness over the approval of new map of Nepal

नई दिल्ली। भारत ने नेपाल की संसद द्वारा उत्तराखंड के लिपुलेख, कालापानी एवं धारचुला को नेपाल का हिस्सा प्रदर्शित करने वाले देश के नये मानचित्र को मंजूरी दिये जाने पर आज नाखुशी जताई और कहा कि नेपाल का तथ्यहीन और अप्रमाणिक दावा टिक नहीं सकता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि हमने देखा है कि नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने नेपाल के मानचित्र में बदलाव के लिए आज एक संविधान संशोधन विधेयक पारित किया है जिसमें भारत के हिस्से को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।

श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाल के ये कृत्रिम दावे ऐतिहासिक तथ्यों एवं प्रमाण पर आधारित नहीं है और इसलिए उसके दावे टिक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह सीमा मसले को सुलझाने के लिए बातचीत के वास्ते दोनों देशों के बीच वर्तमान में कायम समझ का भी उल्लंघन है।