Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India fined for slow over rate in fourth match - Sabguru News
होम Sports Cricket 6 साल में पहली बार भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना

6 साल में पहली बार भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना

0
6 साल में पहली बार भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना
India fined for slow over rate in fourth match
India fined for slow over rate in fourth match

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में शुक्रवार को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में धीमे ओवर रेट के लिए उसकी मैच फीस के 40 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है और पिछले लगभग छह वर्षों में यह पहला मौका है जब भारत पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे थी। आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया है। धीमे ओवर रेट में खिलाड़ियों की मैच फीस के 20 प्रतिशत का प्रति ओवर जुर्माना लगाया जाता है और भारतीय टीम दो ओवर धीमा थी। इस जुर्माने के कारण भारत का 264 मैचों का बिना किसी जुर्माने का चला आ रहा अभियान थम गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। विराट की कप्तानी में धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माने का यह पहला मामला है।

भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच रविवार को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।