Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India grounds boeing 737 MAX till further orders-भारत में भी मैक्स 737 विमानों के परिचालन पर लगी रोक - Sabguru News
होम Business भारत में भी मैक्स 737 विमानों के परिचालन पर लगी रोक

भारत में भी मैक्स 737 विमानों के परिचालन पर लगी रोक

0
भारत में भी मैक्स 737 विमानों के परिचालन पर लगी रोक
India grounds boeing 737 MAX till further orders
India grounds boeing 737 MAX till further orders
India grounds boeing 737 MAX till further orders

नई दिल्ली। नागर विमान महानिदेशालय ने देश में वोइंस 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। महानिदेशालय के इस फैसले से स्पाइस जेट और जेट एयरवेज प्रभावित होंगे। स्पाइट जेट के पास 12 और जेट एयरवेज के पास पांच मैक्स विमान हैं।

जेट एयरवेज के सभी मैक्स विमान पट्टे का किराया नहीं चुकाने के कारण पहले से ही ग्राउंडेड है। डीजीसीए ने एक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा उपाय एवं विमान में समुचित बदलाव होने तक देश में 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक रहेगी।

इससे पहले नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विमान सेवा कंपनियों के साथ एक त्वरित बैठक की। इस बैठक के बाद डीजीसीए ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगाने के संबंध में आदेश जारी किया है।

इथोपिया में रविवार को बोइंग 737 मैक्स-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी का संकट गहरा गया है। भारत समेत कई देशों और विमान सेवा कंपनियों ने मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, चीन, इथोपिया, सिंगापुर और ओमान ने उनके यहां मैक्स विमानों की आवाजाही पर फिलहाल प्रतिबंध रोक लगा दी है। वहीं, मैक्सिको की एयरो मैक्सिको, ब्राजील की जीओएल एयरलाइन, अर्जेंटीना की एयरोलाइनियाज और इंडोनेशिया की गरुड़ा और लायन एयर ने मैक्स विमानों का परिचालन फिलहाल बंद करने की घोषणा की है।

बदले हालात में कंपनी ने अपने बोइंग 777एक्स विमान की लाॅन्चिंग फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। उसने इस विमान के सोशल मीडिया अभियान को भी बहरहाल स्थगित कर दिया है।

इथोपिया में 10 मार्च को इथोपियन एयरलाइंस का एक बोइंग 737 मैक्स-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दुनिया भर में एयरलाइंस और देश बोइंग के परिचालन को लेकर सावधानी बरत रहे हैं।

इस हादसे में चालक दल के आठ सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 157 लोग मारे गये थे। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में लायन एयर का एक बोइंग 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसमें चालक दल के सदस्यों समेत सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी।

अमरीका में भी इनके परिचालन के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दुनिया भर में इस समय विमान सेवा कंपनियों पास मैक्स-8 और मैक्स-9 विमानों की संख्या 387 है जिनमें 74 अमरीका में हैं।