हैदराबाद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है और न ही वह कभी भविष्य में ऐसा करेगा।
वेंकैया ने हालांकि यह भी कहा कि यदि कोई भारत के आतंरिक मामलों में दखलंदाजी करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।
नायडू ने डेक्कन वार्ता सम्मलन के दूसरे संस्करण को सम्बोधित करते हुये कहा, “ भारत एक अमन पसंद देश है और वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास रखता है तथा सबको खुश देखना चाहता है।”
उन्होंने कहा, “ भारत ने अतीत में कभी किसी देश पर हमला नहीं किया है और न ही वह ऐसा भविष्य में करेगा लेकिन यदि कोई भारत के आतंरिक मामलों में दखलंदाजी करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) जो खुद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है उसके साथ सबको यह बात समझ में आनी चाहिए।”
नायडू ने कहा, “ हम अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्रतापूर्ण रिश्ते चाहते हैं।” उन्होंने देश की विदेश नीति का जिक्र करते हुए कहा कि हम किसी देश के आतंरिक मामलों में दखल नहीं देते और न ही किसी भी देश काे हमारे अंदरुनी मामलों में दखल देना चाहिए।