नयी दिल्ली । पुरूषों के युवा विश्वकप की सफल मेज़बानी के बाद भारत को 2020 अंडर-17 फीफा महिला फुटबाल विश्वकप की मेजबानी की भी बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ की मियामी में हुयी परिषद की बैठक में लिया गया है।
फुटबाल की वैश्विक संस्था ने मियामी में हुयी बैठक में रणनीतिक और संस्था के अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर फैसले किये। भारत के महिला फुटबाल विश्वकप की मेजबानी हासिल होने से सबसे बड़ा मौका भारतीय महिला फुटबाल टीम को हासिल हुआ है जिसके पास पहली बार फीफा विश्वकप के अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का मौका रहेगा। मेजबान होने के नाते भारत की टीम को सीधे प्रवेश हासिल होगा।
वर्ष 2018 में स्पेन ने मैक्सिको को हराकर अंडर-17 विश्वकप का खिताब हासिल किया था जबकि न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे नंबर पर रहे थे। भारत को फीफा अंडर-17 पुरूष विश्वकप की सफल मेजबानी के बाद महिला विश्वकप की मेजबानी का भी मौका हासिल हुआ है।
अंडर-17 पुरूष विश्वकप के निदेशक जेवियर सेप्पी ने भारत को इसके लिये बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,“ भारत और महिला खेलों के लिये महत्वपूर्ण खबर।”
इस बीच भारतीय फुटबाल टीम ने इस खबर की पुष्टि कर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा,“ हमें इस बात की घोषणा करते हुये खुशी हो रही है कि भारत को फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी हासिल हुई है।”