Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India in Under-19 Asia Cup semi final - अफगानिस्तान को हराकर भारत अंडर-19 सेमीफाइनल में - Sabguru News
होम Sports Cricket अफगानिस्तान को हराकर भारत अंडर-19 सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान को हराकर भारत अंडर-19 सेमीफाइनल में

0
अफगानिस्तान को हराकर भारत अंडर-19 सेमीफाइनल में
India in Under-19 Asia Cup semi final
 India in Under-19 Asia Cup semi final
India in Under-19 Asia Cup semi final

सावर । भारत और अफगानिस्तान की सीनियर टीमों के बीच एशिया कप का मुकाबला बेशक टाई छूटा हो लेकिन भारत की अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को मंगलवार को 51 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में 45.3 ओवर में 221 रन बनाये और अफगानिस्तान को 45.4 ओवर में 170 रन पर निपटा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने इस हार के बावजूद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुये सेमीफाइनल में जगह बना ली। ग्रुप बी से श्रीलंका और बंगलादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बंगलादेश से गुरूवार को और श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान से शुक्रवार को होगा। फाइनल रविवार को खेला जाना है। भारत ने मुकाबले में काफी खराब शुरूआत की और मात्र 14 रन तक अनुज रावत(0), कप्तान पवन शाह(12) और नेहल वढेरा(0) के विकेट गंवा दिये। भारत की पारी को संभालने का काम किया ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जिन्होंने 93 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 92 रन की आक्रामक पारी खेली।

जायसवाल ने प्रभसिमरन सिंह(17) के साथ चौथे विकेट के लिये 62 रन और आयुष बदौनी(65) के साथ पांचवें विकेट के लिये 80 रन जोड़े। बदौनी ने 66 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। जायसवाल का विकेट 156 और बदौनी का विकेट 202 के स्कोर पर गिरा। भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन पर गंवाये और उसकी पारी 221 रन पर सिमट गयी। अजमतुल्लाह ने 46 रन पर तीन विकेट, कैस अहमद ने 33 रन पर तीन विकेट और आबिद मोहम्मदी ने 28 रन पर दो विकेट लिये।