Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
G-7 का सदस्य नहीं है भारत, फिर भी पीएम मोदी को मिला न्योता, जानिए वजह - Sabguru News
होम World Asia News G-7 का सदस्य नहीं है भारत, फिर भी पीएम मोदी को मिला न्योता, जानिए वजह

G-7 का सदस्य नहीं है भारत, फिर भी पीएम मोदी को मिला न्योता, जानिए वजह

0
G-7 का सदस्य नहीं है भारत, फिर भी पीएम मोदी को मिला न्योता, जानिए वजह
india is not a member of G7 despite this why was pm modi invited for summit
india is not a member of G7 despite this why was pm modi invited for summit
india is not a member of G7 despite this why was pm modi invited for summit

G7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस पहुंच गए हैं। रविवार को PM मोदी फ्रांस पहुंचे थे। लेकिन खास बात यह है कि भारत जी-7 देशों के समूह का हिस्सा नहीं है, जिसके बावजूद भी PM मोदी को बुलाया गया। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष निमंत्रण पर मोदी वहां पहुंचे हैं। यह वैश्विक पटल पर भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है।

बता दें, राष्ट्रपति मैक्रों ने इसबार जी 7 देशों के समूह के सम्मेलन के लिए सदस्य देशों से अलग कुछ खास देशों को आमंत्रित किया है, जो दुनिया की राजनीति में खास जगह रखते हैं। इस सूची में भारत का नाम सबसे ऊपर है। भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, सेनेगल और रवांडा जैसे देशों को भी ठीक भारत की तरह इस सम्मेलन में शामिल होने का न्योता मिला है।

आपको जानकारी में बता दें, जी-7 में – कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका देश शामिल है। साल 1977 से इस सम्मेलन में यूरोपियन यूनियन भी शामिल होता रहा है। ये देश दुनिया की अर्थव्यवस्था की चाल और रफ्तार तय करते हैं।