Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India last chance to improve mistakes in practice match against Bangladesh - भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गलतियां सुधारने का आखिरी मौका - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

0
भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में गलतियां सुधारने का आखिरी मौका
India last chance to improve mistakes in practice match against Bangladesh
India last chance to improve mistakes in practice match against Bangladesh
India last chance to improve mistakes in practice match against Bangladesh

कार्डिफ। न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गलतियां सुधारने का प्रयास करेगी ताकि टूर्नामेंट में वह ऊंचे मनोबल के साथ उतर सके।

भारतीय टीम आईसीसी विश्वकप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। हालांकि अपने पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और टीम 39.2 ओवर में मुश्किल से 179 रन बना सकी थी। इस मैच में कीवी टीम ने उसे 77 गेंदे शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित कर दिया था।

भारत का बल्लेबाज़ी क्रम इस मैच में फ्लॉप रहा और रोहित शर्मा तथा शिखर धवन की स्टार ओपनिंग जोड़ी कुल तीन रन ही जोड़ सकी जबकि दोनों ओपनरों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने की सबसे अहम जिम्मेदारी है। वहीं खुद पहली बार विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी 24 गेंदों में 18 रन ही बना सके।

वहीं एक बार फिर चौथे क्रम की पहेली भारतीय टीम सुलझा नहीं सकी और लोकेश राहुल इस क्रम पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 रन की पारी खेल विकेट पर टिकने का कुछ साहस दिखाया जबकि निचले क्रम पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्ले से सबसे सफल रहे जिन्होंने 50 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए ज़रूरी है कि वह इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर टिकने का साहस दिखाए। भारतीय बल्लेबाज़ों के लिये ज़रूरी होगा कि वे खुद को यहां साबित करें जिनका इससे पहले आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। धवन, रोहित और विराट सभी ने ट्वंटी 20 लीग में बल्ले से काफी प्रभावित किया था।

खुद विराट ने कहा था कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण विश्वकप होगा जिसमें कोई भी टीम अपने दिन बड़ा उलटफेर कर सकती है, इससे पहले 1992 की चैंपियन पाकिस्तान और पहली बार विश्वकप में उतर रही अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच चौंकाने वाला रहा था जिसमें अफगान टीम ने जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया था।

भारतीय टीम के दो खिलाड़ी केदार जाधव और ऑलराउंडर विजय शंकर को एहतियातन इस मैच से बाहर रखा गया था जो फिलहाल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। देखना होगा कि नेट अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे शंकर और जाधव को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलता है या नहीं।

वहीं इंग्लैंड की पिचें किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ों को भी इस पर खुद को साबित करना होगा। आईसीसी विश्वकप के मुख्य टूर्नामेंट से पूर्व तैयारी और यहां की पिचों को समझने का गेंदबाज़ों के पास यह आखिरी मौका भी होगा।

क्रिकेट विशेषज्ञों ने पहले ही कहा है कि इस बार गेंदबाज़ों की भूमिका अहम रहेगी ऐसे में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और पांड्या के प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे स्कोर का बचाव करने के लिए गेंदबाज़ों ने काफी संघर्ष दिखाया था जिसमें बुमराह चार ओवर में मात्र 2 रन और लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा सात ओवरों में 27 रन पर एक-एक विकेट के साथ सबसे सफल साबित हुए थे। हालांकि चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव 44 रन लुटाकर सबसे महंगे रहे।

वहीं बांग्लादेश के लिए भी यह मैच अहम होगा जिसका पिछला अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से रद्द रहा था। मुस्ताफिजर रहमान, रूबैल हुसैन, अबु जाएद और महमूदुल्लाह जैसे गेंदबाज़ों से भारतीय बल्लेबाज़ों को सतर्क रहना होगा।