Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज - Sabguru News
होम Sports Cricket इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

0
इंडिया लीजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज
India Legends won Road Safety World Series
India Legends won Road Safety World Series
India Legends won Road Safety World Series

रायपुर। युवराज सिंह (60) और युसूफ पठान (62) के शानदार अर्धशतकों और पठान बंधुओं युसूफ और इरफ़ान की बेहतरीन गेंदबाजी से इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रविवार को 14 रन से पराजित कर एनअकेडमी रोड सेफटी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।

इंडिया लेजेंड्स ने अपने कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित तीन विकेट मात्र 78 रन पात्र गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए युवराज और युसूफ के बेहतरीन अर्धशतकों से 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोककर खिताब अपने नाम कर लिया।

युसूफ पठान को बल्ले और गेंद से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। युसूफ पठान ने 36 गेंदों पर नाबाद 62 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि युवराज ने 41 गेंदों पर 60 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। यूसुफ ने गेंदबाजी में भी सधे हुए हाथ दिखाते हुए दो विकेट निकाले। सचिन 23 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 30 रन बनाकर आउट हुए।

युसूफ ने श्रीलंका के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान औरसनत जयसूर्या के विकेट निकालकर श्रीलंका की बल्लेबाजी पर रोक लगा दी। दिलशान ने 21 और जयसूर्या ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। इरफ़ान पठान ने चामरा सिल्वा और उपुल तरंगा को आउट कर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 91 रन कर दिया। श्रीलंका की तरफ से चिंतक जैसिंघे ने 40 और कौशल्या वीरातरतने ने 38 रन बनाये लेकिन कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सका।

भारत ने अंत में यह मुक़ाबला जीतकर 2011 विश्व कप का इतिहास दोहरा दिया उस समय भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था लेकिन इस बार उसने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में यह कारनामा कर दिखाया। श्रीलंका के तिलकरत्ने को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।