Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Emerging Under-23 Asia Cup : पाकिस्तान से सेमीफाइनल में तीन रन से हारा भारत - Sabguru News
होम Sports Cricket Emerging Under-23 Asia Cup : पाकिस्तान से सेमीफाइनल में तीन रन से हारा भारत

Emerging Under-23 Asia Cup : पाकिस्तान से सेमीफाइनल में तीन रन से हारा भारत

0
Emerging Under-23 Asia Cup : पाकिस्तान से सेमीफाइनल में तीन रन से हारा भारत
India lost by three runs to Pakistan in Emerging Under-23 Asia Cup semifinals
India lost by three runs to Pakistan in Emerging Under-23 Asia Cup semifinals
India lost by three runs to Pakistan in Emerging Under-23 Asia Cup semifinals

ढाका। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एमर्जिंग अंडर-23 एशिया कप के सेमीफाइनल में बुधवार को जीत के करीब पहुंचकर भी जीत से दूर रह गई। पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला मात्र तीन रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाये जबकि भारतीय टीम आठ विकेट पर 264 रन ही बना सकी। भारत को अंतिम तीन ओवर में 20 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे। लेकिन टीम इतने रन नहीं जुटा पायी और उसे फाइनल की होड़ से बाहर हो जाना पड़ा।

पाकिस्तान का शनिवार को होने वाले फाइनल में बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत ने अच्छी शुरूआत की। कप्तान बी आर शरत(47) और आर्यन जुयाल (17) ने पहले विकेट के लिये 43 रन जोड़े। शरत टीम के 96 के स्कोर पर आउट हुये। उन्होंने 43 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
सनवीर सिंह (76) और अरमान जाफर (46) ने तीसरे विकेट के लिये 81 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। सनवीर 31वें ओवर में रनआउट हुये जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आती चली गयी। सनवीर ने 90 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

भारत ने 211 के स्कोर पर यश राठौड (13) और जाफर के विकेट गंवा दिये। जाफर ने 53 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। एसके शर्मा (12) रन बनाकर 244 के स्कोर पर रनआउट हुये। रितिक शौकीन का विकेट 250 और शिवम मावी का विकेट 260 के स्कोर पर गिरा। मावी आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुये। इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

चिन्मय सुतार ने नाबाद 28 रन बनाये। पाकिस्तान की ओर मोहम्मद हसनैन ने 61 रन पर दो विकेट और सैफ बदर ने 57 रन पर दो विकेट लिये। अहमद बट और उमर खान को एक एक विकेट मिला। भारत के दो खिलाड़ी रनआउट हुये।

इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनर उमर यूसुफ ने 97 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 66 रन बनाये। हैदर अली ने 60 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन, कप्तान रोहेल नजीर ने 41 गेंदों में 35 रन, सैफ बदर ने 48 गेंदों में नाबाद 47 रन और इमरान रफीक ने 30 गेंदों में 28 रन बनाये।

पाकिस्तान ने 90 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। भारत की ओर से शिवम मावी ने 53 रन पर दो विकेट, सौरभ दुबे ने 60 रन पर दो विकेट और रितिक शौकीन ने 59 रन पर दो विकेट लिये।

पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में सभी तीन मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी और उसने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुये चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम अपने ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी और ग्रुप बी में उसे बंगलादेश के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।