Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India may surpass germany to become fourth largest economy in 2026 - Sabguru News
होम Business 2026 में Germany को पीछे छोड़ भारत बन सकता है चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

2026 में Germany को पीछे छोड़ भारत बन सकता है चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

0
2026 में Germany को पीछे छोड़ भारत बन सकता है चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट
India may surpass germany to become fourth largest economy in 2026
India may surpass germany to become fourth largest economy in 2026
India may surpass germany to become fourth largest economy in 2026

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था में अभी सुस्ती का दौर चल रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है। ब्रिटेन बेस्ड सेंटर फॉर इकनॉमिक्स ऐंड बिजनस रिसर्च (CEBR) की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत साल 2026 में जर्मनी को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।

यही नहीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत साल 2034 में जापान को भी मात दे सकता है। इसके साथ ही भारत अमेरिका, चीन के बाद तीसरे नंबर पर होगा। हालांकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि इकोनॉमी पर छाए संकट के बादल गणित भी बिगाड़ सकते है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस साल ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन धीमी पड़ती GDP ग्रोथ रेट चिंताजनक है। इससे उबरने के लिए बड़े आर्थिक सुधारों की जरूरत होगी। साल 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय लक्ष्य का जिक्र करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत 2026 तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।’