लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान दुनिया का इकलौता ऐसा मुल्क है जहां हर धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 114वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने आये श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि भारत में जितनी सहिष्णुता है, वह दुनिया भर में ढूंढने से भी नहीं मिलेगी।
भारत दुनिया का ऐसा इकलौता देश है जहां विश्व के सभी प्रमुख धर्म पाए जाते हैं। सारे धर्मों के मानने वाले लोग अगर कहीं मिल जुल कर रहते हैं, तो वह मुल्क भारत ही है। यहां जैसी सहिष्णुता दुनिया के किसी दूसरे मुल्क में नहीं है।
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक फिर साफ करना चाहता हूं कि इस्लामी देशों में भी इस्लाम के सभी 72 फिरके एक साथ नहीं मिलते। केवल भारत ही ऐसा देश है जहां मुसलमानों के ये सभी फिरके मौजूद हैं इसलिये यहां पर असहिष्णुता का कोई सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के अनुयायी भारत को एक सशक्त, स्वाभिमानी, स्वावलम्बी और समृद्धिशाली बनाने में योगदान कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।
हनुमान जी पर हो रही बयानबाजी को गैर जरूरी बताते हुए सिंह ने कहा कि हनुमान जी, सबके हैं। उन्हें धर्म और जाति में बांटना ठीक नहीं। वह तो सर्वत्र हैं और सभी के हैं। स्थानीय सांसद ने कहा कि केजीएमयू की प्रसिद्धि पूरी दुनिया में हैं। अगर इसे एम्स का दर्जा मिले तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।