चुनाव का माहौल है 2019 में आखिर कौन बनने वाला है पीएम इसके लिए अभी केवल दो ही दावेदार सामने हैं राहुल गांधी जोगी कांग्रेस से हैं और नरेंद्र मोदी जो कि बीजेपी से हैं। इन दिनों हर की जुबान पर इन दोनों का ही नाम है और दोनों ही पक्ष एक दूसरे के विपक्ष में कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं।
एक दूसरे पर आरोप :-
कभी रैली द्वारा कभी एक दूसरे के कार्य द्वारा और कभी 5 साल के कार्यकाल में जो भी घटित हुआ उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी ने मोदी पर काफी दबाव बनाकर रखा है।
लेकिन मोदी भी कम नहीं है मोदी ने भी अपने 5 साल के कार्यकाल से ज्यादा उनके 72 साल के कार्यकाल को गिना दिया की कांग्रेस ने क्या किया लेकिन राहुल गांधी का तर्क है हमने इस देश को बनाया है लेकिन आप जो 5 साल में कर सकते थे आपने नहीं किया।
अब इसी तरह से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर टकरार चलती रहती है अब देखना यह है कि चुनाव 2019 में आखिर किसका डंका बजता है इन दिनों केवल राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि इन दोनों पार्टियों के अन्य नेता भी आपस में टकरार में लगे हैं कई प्रकार के एक दूसरे को दलीलें दी जाती हैं।
इसमें एक दूसरे की टांग खींचने से कोई भी पीछे नहीं हटता आखिर कौन सा ही है और कौन गलत इसका फैसला जनता करेगी जनता को फिर क्या समझ में आ रहा है और क्या नहीं वह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा लेकिन अगर बीजेपी दुबारा जी जाती है तो यह बहुत ही बड़ी जीत होगी और गैर कांग्रेसी थे हैं तो कांग्रेस के लिए भी बहुत ही बड़ी जीत होगी।
पैट्रॉल बना कांग्रेस का हथियार:-
यहां कांग्रेस ने बीजेपी पार्टी को पेट्रोल के दामों को लेकर पूरा दबाव बना के रखा है इसे देखकर जनता भी काफी ज्यादा असमंजस में है यह सही है या गलत लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी अगर पेट्रोल के दाम बीजेपी जानबूझकर बढ़ाते तो यह बात समझ में नहीं आती क्योंकि बीजेपी को खुद को पता है कि है चुनाव का दौर है अभी पेट्रोल के दाम बढ़ाकर कोई फायदा नहीं होने वाला लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ने से कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ है, यह लोगों के बीच में बीजेपी पार्टी को वोट ना देने के लिए दबाव बनाकर रखने का एक अच्छा सा हथियार मिल गया है।
जनता किसके साथ है :-
इन दिनों गूगल सर्च पर भी राहुल गांधी नरेंद्र मोदी काफी मशहूर की कीवर्ड हो रखा है सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन जीतेगा और कौन नहीं क्योंकि इस बार जनता ऐसे भी है जो कि पहले बीजेपी के साथ थी लेकिन अब कांग्रेस के साथ है लेकिन कुछ कांग्रेसी ऐसे भी हैं जो पहले कांग्रेस के साथ लेकिन अब बीजेपी के साथ है।
जब राहुल ने मोदी को आंख मारी:-
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी का लोकसभा का किस्सा लोगों के दिल और दिमाग से उतर नहीं रहा है जी हां हम उसे किस्से की बात कर रहे हैं जिसमें राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया लेकिन बीजेपी का कहना है कि वह गले लगाना नहीं था वह गले पड़ना था।
सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी ने इस समय नरेंद्र मोदी की तरफ देखकर आंख मारी इस आंख मारने का मतलब अभी तक किसी को समझ में नहीं आया है की राहुल गांधी ने आंख क्यों मारी थी।
इस बात का पूरा खुलासा नहीं हुआ है बाकी इतना जरूर है कि लोकसभा की घटना इतिहास बन के रह जाएगी और लोग कभी भी नहीं भुला पाएंगे अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है।
राहुल गांधी किसान और गरीबों के लिए हमेशा आगे बढ़कर आते हैं लेकिन यह सच है या झूठ कि वह सच में इसलिए आगे आते हैं या केवल वोट पाने के लिए और यदि हम बात करें बीजेपी के तो यही आलम इधर भी है जो भी है राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा में जो भी किया वह बहुत ही अजीब सी घटना थी हालांकि इससे कांग्रेस को बहुत ही आकर्षण मिला लेकिन राहुल गांधी इसके चलते हंसी का पात्र भी बने।