अजमेर। पूरे देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ अब एक सितंबर से होगा। इसी के तहत अजमेर स्थित प्रधान डाकघर में भी बैंक का शुभारंभ होगा।
बैंक का जिला स्तरीय मुख्यालय जीपीओ में ही रहेगा और इसकी चार अन्य शाखाएं भी इसी दिन काम करना शुरू कर देंगी। डाक विभाग अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए घर बैठे बैंकिंग व्यवस्था देने जा रहा है जिसके जरिए पोस्टमैन स्वयं ग्राहक के घर पहुंचकर लेन देन का काम करेंगे।
इसके लिए डाकघर का बैंक एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा जिसके जरिए खातेदार की आवश्यकता के अनुसार बैंक उस क्षेत्र के पोस्टमैन को मोबाइल पर सूचना देगी और पोस्टमैन संबंधित खातेधारक के पास पहुंचकर क्यूआर कार्ड के माध्यम से मशीन के जरिए खाते का संचालन करेंगे जिससे लेन देन संभव हो सकेगा।
गौरतलब है कि बैंक का शुभारंभ पहले इसी 21 अगस्त को होने वाला था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते राष्ट्रीय शोक के कारण इसे रद्द कर दिया गया और अब नई तिथि एक सितंबर नियत की गई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पूरे देश में सौ बैंकों का शुभारंभ करने जा रहे हैं।