दुबई। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए टी-20 रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को नवीनतम रैंकिंग जारी की और भारत वनडे में दूसरे स्थान पर बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया 291 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है वहीं 280 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक इस वर्ष आईसीसी महिला टी-20विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम ने 270 अंक अर्जित करते हुए न्यूजीलैंड को एक अंक से पीछे ढकेलकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।
रैंकिंग में सबसे ज्यादा उछाल ब्राजील ने मारी है। 15 प्वाइंट अर्जित करने के साथ ही ब्राजील 11 स्थान की छलांग लगाते हुए 27वें स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। सबसे बड़ी गिरावट मलेशिया की है। मलेशिया 31वें स्थान से गिरकर 38वें स्थान पर पहुंच गया है।
एकदिवसीय रैंकिग में भारत और इंग्लैंड चार-चार अंक गंवा कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड से 13 अंकों की बढ़त के साथ चौथे क्रम पर है। वहीं वेस्टइंडीज छठे और पाकिस्तान सातवें स्थान पर काबिज है।
छह बार की महिला विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया 160 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।