Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना की दूसरी लहर में रिकार्ड 3,86,452 नए मामले - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना की दूसरी लहर में रिकार्ड 3,86,452 नए मामले

भारत में कोरोना की दूसरी लहर में रिकार्ड 3,86,452 नए मामले

0
भारत में कोरोना की दूसरी लहर में रिकार्ड 3,86,452 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और भयावह रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,86,452 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.87 करोड़ के पार हो गई है और 3498 लोगों की जान जाने से अभी तक 2,08,330 लोग काल का ग्रास बन चुके है। लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.97 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 22,24,548 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 22 लाख 45 हजार 179 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,86,452 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गया। इस दौरान 2,97,540 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 31,70,228 हो गयी है। वहीं 3498 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,08,330 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत रह गई जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.90 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम 1.11 फीसदी पर बरकरार है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 3149 की कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6,72,302 रह गई है। इस दौरान राज्य में 68,537 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 37,99,266 हो गयी है जबकि 771 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,985 हो गया है।

इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 20,612 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3,49,515 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,306 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,10,025 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल में इस दौरान 17,443 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 2,84,424 हो गयी तथा 21,116 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,44,301 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5259 हो गई है।

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 5447 की कमी होने से सक्रिय मामले एक लाख से घटकर 97,977 तक पहुंच गए है। यहां 395 और लोगों की मौत होने से अब तक 15,772 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,08,537 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6547 बढ़कर 1,14,158 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,62,250 हो गयी है जबकि 7928 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 2248 बढ़कर 1,12,556 हो गयी है तथा अब तक 13,933 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 10,21,575 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 77,727 हो गए हैं और अभी तक 2261 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,55,618 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9196 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 3,09,237 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 12,238 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 8,96,477 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में 936 की कमी आने से कुल मामलों की संख्या घटकर 1,17,910 रह गयी है। राज्य में 5,87,484 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि इस महामारी से अभी तक 8312 लोगों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों में 696 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 92077 रह गयी हैं तथा अब तक 4,53,331 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5519 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 54,954 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,01,047 हो गई है जबकि 8909 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,37,794 हो गए हैं तथा अब तक 7010 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 4,08,368 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 93,175 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 4118 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,76,852 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए है और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़ने शुरू हो गए है। पिछले 24 घंटे में 4429 सक्रिय मामलों का उछाल आने से इनकी कुल संख्या 1,10,241 हो गई हैं और इस महामारी से अब तक 11,248 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 6,89,466 लोग ठीक हो गए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर एक लाख के पार यानी 1,00,822 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2480 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,51,162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4084, जम्मू-कश्मीर में 2253, उत्तराखंड में 2502, ओडिशा में 2029, झारखंड में 2540, हिमाचल प्रदेश में 1460, असम में 1281, गोवा में 1146, पुड्डुचेरी में 793, चंडीगढ़ में 465, त्रिपुरा में 396, मणिपुर में 400, मेघालय में 169, सिक्किम में 146, लद्दाख में 140, नागालैंड में 100, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 67, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 14, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव और लक्षद्वीप में चार-चार व्यक्ति की मौत हुई है।