Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India score 242 in last Test match against New Zealand - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत vs न्यूजीलैंड : भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच 242 ढेर

भारत vs न्यूजीलैंड : भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच 242 ढेर

0
भारत vs न्यूजीलैंड : भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच 242 ढेर
India score 242 in last Test match against New Zealand
India score 242 in last Test match against New Zealand

क्राइस्टचर्च। ओपनर पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) के अर्धशतकों के बावजूद विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत दूसरे और अंतिम क्रिकेट मैच के पहले दिन शनिवार को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 63 ओवर में 242 रन पर सिमट गयी।

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बना लिए हैं और वह भारत के स्कोर से 179 रन पीछे है। बल्लेबाजों की तरह भारतीय गेंदबाजों ने भी निराश किया और वे दिन के खेल में कीवी टीम का कोई विकेट नहीं निकाल सके।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का सही फैसला किया। अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 45 रन पर पांच विकेट लेकर भारतीय पारी को हिला दिया। पृथ्वी, पुजारा और हनुमा को छोड़कर अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा पाया। आखिरी दो बल्लेबाजों मोहम्मद शमी ने 12 गेंदों में 16 और जसप्रीत बुमराह ने 11 गेंदों में 10 रन बनाकर भारतीय पारी को 242 तक पहुंचाया वरना एक समय भारत के नौ बल्लेबाज 216 रन तक पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान विराट कोहली ने ख़ासा निराश किया और 15 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हो गए। हाल के वर्षों में किसी विदेशी दौरे में यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन है जो लगातार जारी है। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे 27 गेंदों में सात रन, ओपनर मयंक अग्रवाल 11 गेंदों में सात रन, विकेटकीपर ऋषभ पंत 14 गेंदों में 12 रन और आलराउंडर रवींद्र जडेजा 10 गेंदों में नौ रन ही बना सके।

जैमिसन ने पृथ्वी, पुजारा, पंत, जडेजा और उमेश यादव के विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 38 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 89 रन पर दो विकेट और नील वागनेर ने 29 रन पर एक विकेट लिया। साउदी ने भारतीय कप्तान विराट और उपकप्तान रहाणे के विकेट लेकर भारतीय मध्य क्रम की कमर तोड़ दी।

हनुमा को वागनेर ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराया। हनुमा के आउट होते ही पुजारा भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और जैमिसन की गेंद पर वाटलिंग को कैच दे बैठे। हनुमा ने 70 गेंदों पर 55 रन में 10 चौके लगाए जबकि पुजारा ने 140 गेंदों पर 54 रन की संघर्षपूर्ण पारी में छह चौके लगाए।

पंत को टीम में बनाये रखने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। वह 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत को आउट करने के चार रन बाद जैमिसन ने उमेश यादव को बोल्ड कर दिया। यादव को चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया था।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किये गए जडेजा भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक पाए और जैमिसन का पांचवां शिकार बन गए। जडेजा ने 10 गेंदों पर नौ रन में दो चौके लगाए। शमी और बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़े। बोल्ट ने शमी को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया।

स्टंप्स तक भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम का कोई विकेट नहीं गिरा सके। टॉम लाथम 65 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 और टॉम ब्लंडेल 73 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बुमराह सात, यादव आठ, शमी सात और जडेजा एक ओवर डालकर कोई विकेट नहीं ले पाए।