Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शिखर शतक से चूके, लेेकिन विराट, राहुल और क्रुणाल के दम पर भारत के 317 - Sabguru News
होम Sports Cricket शिखर शतक से चूके, लेेकिन विराट, राहुल और क्रुणाल के दम पर भारत के 317

शिखर शतक से चूके, लेेकिन विराट, राहुल और क्रुणाल के दम पर भारत के 317

0
शिखर शतक से चूके, लेेकिन विराट, राहुल और क्रुणाल के दम पर भारत के 317
India scored a strong 317 for five in the first ODI against England
India scored a strong 317 for five in the first ODI against England
India scored a strong 317 for five in the first ODI against England

पुणे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (98) मात्र दो रन से अपने शतक से चूक गए, लेकिन भारत ने कप्तान विराट कोहली (56), विकेटकीपर बल्लेबाज लाेकेश राहुल (नाबाद 62) और पदार्पण मैच खेल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में मंगलवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

भारत ने इस मुकाबले में टॉस गंवाया, लेकिन शिखर धवन और राेहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 42 गेंदों पर 28 रन में चार चौके लगाए, जबकि धवन ने 106 गेंदों पर 98 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और शानदार पारी खेली।

शिखर ने अपना आखिरी वनडे शतक नौ जून 2019 को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। रोहित के आउट होने के बाद शिखर ने अपने कप्तान विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की जबरदस्त साझेदारी की। विराट ने 60 गेंदों पर 56 रन में छह चौके लगाए। विराट का विकेट 169 के स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर छह रन बना कर जल्द ही पवेलियन लौट गए। अय्यर को मार्क वुड ने स्थानापन्न खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने हाथों कैच कराया।

शिखर ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कैच थमा दिया। शिखर का विकेट 197 के स्कोर पर गिरा, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नौ गेंदाें में एक रन बना कर टीम के 205 के स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड ने जल्दी-जल्दी चार विकेट निकाल कर भारत की हालत खराब कर दी, लेकिन इसके बाद राहुल और क्रुणाल पांड्या ने विध्वंसक अंदाज में बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 112 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को एक मजबूत स्कोर पर पहुंच दिया।

राहुल और क्रुणाल दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे कर डाले। राहुल ने 43 गेंदों पर नाबाद 62 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए, जबकि क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने 57 गेंदों पर 112 रन जोड़ डाले। राहुल ने पारी की आखिरी गेंद पर मार्क वुड को चौका लगा कर भारतीय पारी 317 रन पर समाप्त की।

इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 34 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 75 रन पर दो विकेट लिए। टॉम करेन ने अपने 10 ओवर में 63 रन और आदिल राशिद ने नौ ओवर में 66 रन दिए।