अजमेर। भारत-चीन तवांग में सैनिकों के बीच झड़प मामले पर राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने कहा है कि भारत चीन को भी बालाकोट जैसा सबक सिखाए।
अजमेर में आज जारी बयान में दरगाह दीवान ने कहा कि चीन आए दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करता है और भारतीय सैनिकों के साथ झड़प के समाचार मिलते हैं लेकिन भारतीय सेना के शूरवीर उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि चीन की रोज रोज की इस नापाक हरकत पर विराम लगाने के लिए अब यह जरुरी है कि भारत, चीन को भी बालाकोट जैसा सबक सिखाए।
दरगाह दीवान ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ शांति और मधुर संबंधों पर जोर देता आया है लेकिन पड़ोसी मुल्क शायद भारत के इस व्यवहार को कमजोरी न समझे। आज चीन हो या अन्य कोई देश भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने में सक्षम है। इसकी जीती जागती मिसाल दुनिया के सामने बालाकोट है। चीन को अपनी नापाक हरकतों से बाज आना ही होगा नहीं तो वह ध्यान रखें कि यह नया भारत है।
दीवान ने तवांग में तैनात भारतीय सैनिकों द्वारा चीनी सेना को खदेड़े जाने पर उन्हें सलाम करते हुए कहा कि हमारी दुआएँ हमेशा शूरवीर सैनिकों के साथ है और पूरा भारत देश सेना के साथ खड़ा है।