Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India to not face Pakistan in group stage as ICC reveals World T20 2020 fixtures - भारत और पाकिस्तान ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे - Sabguru News
होम Breaking भारत और पाकिस्तान ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे

भारत और पाकिस्तान ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे

0
भारत और पाकिस्तान ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे
India to not face Pakistan in group stage as ICC reveals World T20 2020 fixtures
India to not face Pakistan in group stage as ICC reveals World T20 2020 fixtures
India to not face Pakistan in group stage as ICC reveals World T20 2020 fixtures

नई दिल्ली। क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 2011 विश्व कप के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे। वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं होगा।

वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के किसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया में अगले वर्ष होने वाला ट्वंटी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरु होकर 15 नवबंर तक चलेगा।

दोनों टीमों ने 2011 से पांच आईसीसी टूर्नामेंटों के ग्रुप चरण में एक दूसरे का सामना किया है और इसी वर्ष इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में भी दोनों का सामना होना है। लेकिन क्रिकेेट की धुर विरोधी इन दोनों टीमों का ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप मैच में मुकाबला नहीं हो पाएगा।

दरअसल मौजूदा ट्वंटी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर एक स्थान पर है और भारत का स्थान उसके बाद नंबर दो पर है। नियम के मुताबिक नंबर एक और दो की टीमें एक ग्रुप में नहीं रह सकती, इसी कारण इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में स्थान दिया गया है।

वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी -20 विश्व कप के लिए ग्रुप इस प्रकार है:

ग्रुप-ए: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2
ग्रुप-बी: भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 3, क्वालीफायर 4