सॉउथम्टन । खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में बुधवार को अपना अभियान शुरू करते समय घायल दक्षिण अफ्रीका के पलटवार से सावधान रहना होगा।
भारत का विश्व कप में यह पहला मैच होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। विश्व कप शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है और भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपना अभियान शुरू करना है। अन्य नौ टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मैच होगा जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेल लिए हैं।
विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने विश्व कप से पहले अपना आखिरी अभ्यास मैच 28 मई को खेला था और उसे एक सप्ताह के इन्तजार के बाद अपना अभियान शुरू करने का बेताबी से इन्तजार है लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सावधान रहना होगा जिसकी स्थिति लगातार दो मैच हारने के बाद घायल शेर जैसी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को यदि विश्व कप में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
दूसरी तरफ भारत की स्थिति भी एक ऐसे शेर की है जो अपने शिकार पर झपटने का इन्तजार कर रहा है और इस मुकाबले में वह मनोबल में टूट चुकी दक्षिण अफ्रीका का शिकार करना चाहेगा। भारत को विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड की पाकिस्तान के हाथों पिछले मैच में मिली हार को देखते हुए सतर्क रहना होगा। अपने पहले मैच में वेस्ट इंडीज से करारी शिकस्त झेलने वाली पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को सोमवार को 14 रन की जीत से चौंका दिया था। पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 105 रन पर आउट होने के बाद जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ 348 रन का स्कोर बनाकर वापसी की, उसी तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम भी वापसी करने की कोशिश कर सकती है।
भारत को विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने के इन्तजार करने की शिथिलता से भी बाहर निकलना होगा। इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन यह तय कर चुका होगा कि इस मैच में उतरने वाली उसकी अंतिम एकादश क्या होगी। आखिरी फैसला बेशक पिच देखने के बाद होगा लेकिन भारतीय एकादश में आलराउंडर और स्पिन आक्रमण का चयन टीम प्रबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
टॉप आर्डर में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद लोकेश राहुल उतरेंगे। राहुल ने बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक बनाकर चौथे नंबर की समस्या का समाधान कर दिया है। पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी उतरेंगे जिन्होंने भी बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक बनाया था। छठे नंबर पर आलराउंडर हार्दिक पांड्या रहेंगे।
भारत की समस्या छठे नंबर के बाद शुरू होती है। क्या वह इसके बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिन करने वाले आलराउंडर केदार जाधव को उतारे या फिर लेफ्ट आर्म स्पिन करने वाले रवींद्र जडेजा के अनुभव को तरजीह दे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार में सम्मान बचाने वाला अर्धशतक बनाया था। इसके साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन को यह भी देखना है कि वह अपनी स्पिन जोड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दोनों को उतारे या फिर इनमें से एक को उतार कर जडेजा की लेफ्ट आर्म स्पिन पर भरोसा करे।
कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे। कुलदीप को बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में अपने पहले स्पैल में कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरे स्पैल में अपनी लय हासिल करते ही उन्होंने तीन विकेट झटक लिए थे।
कुलदीप और चहल का एकसाथ तालमेल काफी खतरनाक रहता है। यदि इन दोनों और जडेजा को उतारा जाता है तो भारत को अपने तेज आक्रमण में कटौती करनी होगी। जसप्रीत बुमराह उतरेंगे और दूसरे तेज गेंदबाज के लिए भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के बीच मुकाबला रहेगा। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका पांड्या निभा सकते हैं।
भारत को अपने दोनों अनुभवी ओपनरों शिखर और रोहित से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी क्योंकि दोनों ने अभ्यास मैचों में निराश किया था। इंग्लैंड की पिचों पर अच्छी शुरुआत बहुत जरूरी है जिससे आगे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव काम रहे। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह परीक्षा की सबसे बड़ी घड़ी है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन यदि उन्हें महान बनना है तो उन्हें विश्व कप जीतना होगा। विराट टूर्नामेंट में विजयी शुरआत करना चाहेंगे ताकि टीम आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में अपने सफर को आगे बढ़ा सके।
दूसरी तरफ लगातार दो पराजयों से हताश दक्षिण अफ्रीका जीत की लय पर लौटना चाहेगी और इसके लिए उसे भारत के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा, हालांकि यह टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से ज्यादा परेशान है। बंगलादेश के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पर फिर सवाल उठने लगे हैं और इस टीम को सेमीफाइनल की होड़ में बने रहने के लिये नयी रणनीति बनानी होगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले मुकाबले में बंगलादेश से मिली 21 रन की हार गहरा जख्म देने वाली रही थी और उसे इससे उबरना है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम को एक नयी रणनीति तैयार करनी होगी और ज्यादा एकजुट होकर खेलना होगा तभी उसकी उम्मीदें बनी रह सकती हैं। लेकिन टीम के लिये समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। टीम के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिदी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अब कम से कम 10 दिनों तक मुकाबले से बाहर रहेंगे और भारत के खिलाफ होने वाले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य गेंदबाज़ अनुभवी डेल स्टेन अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं जबकि ओपनर हाशिम अमला हेलमेट में गेंद लगने के बाद पिछले मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि टीम को उम्मीद है कि अमला भारत के खिलाफ मुकाबले तक फिट हो जाएंगे। डू प्लेसिस ने कहा है कि उनका प्लान ए अब चौपट हो चुका है और उन्हें नये प्लान पर काम करना होगा। कप्तान ने कहा,“ हमें टीम के मनोबल को उठाना होगा।
हमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने तीसरे मैच में हमारा मुकाबला विश्व की नंबर दो टीम भारत से है। हम जानते हैं कि इस समय हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं लेकिन हमें चीजों को जल्द बदलना होगा।मैं वादा करता हूं कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।”भारत के खिलाफ मुकाबले के लिये दक्षिण अफ्रीका को अपने बचे हुये विकल्प तलाशने होंगे। ड्वेन प्रिटोरियस को तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारा जा सकता है जबकि तबरेज़ शम्सी को इमरान ताहिर के साथ स्पिन जोड़ीदार बनाया जा सकता है।लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए इस समय सबसे बड़ी सिरदर्दी एक फिट एकादश को उतारना है।