Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चुनौती रखेंगे भारत के शीर्ष खिलाड़ी - Sabguru News
होम Sports Champions Trophy आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चुनौती रखेंगे भारत के शीर्ष खिलाड़ी

आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चुनौती रखेंगे भारत के शीर्ष खिलाड़ी

0
आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चुनौती रखेंगे भारत के शीर्ष खिलाड़ी
India top players will challenge in the All England Championship
India top players will challenge in the All England Championship
India top players will challenge in the All England Championship

बर्मिंघम। विश्व चैंपियन पी वी सिंधू, सायना नेहवाल, बी साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत सहित भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी 17-212021 मार्च तक होने वाली योनेक्स आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की तरफ से मजबूत चुनौती पेश करेंगे।

इस चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर दोपहर ढाई बजे से किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत के प्रकाश पादुकोण ने 1980 और पुलेला गोपीचंद ने 2001 में यह खिताब जीता है। बीडब्लूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट का यह 113वां संस्करण है। टूर्नामेंट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

टूर्नामेंट में भारत की सायना और सिंधू के अलावा स्विस ओपन की विजेता कैरोलिना मारिन, केंतो मोमोता और विक्टर एक्सेलसन भी खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 2019 के अगस्त में बासेल में विश्व खिताब जीतने के बाद कोई फाइनल नहीं जीता है वह हाल में स्विस ओपन के फ़ाइनल में मारिन से हार गयी थीं जबकि श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे।

महिला वर्ग में सिंधू को आसान ड्रा मिला है और उनका सेमीफाइनल में मारिन के साथ संभावित मुकाबला हो सकता है।
दूसरी तरफ सायना का पहले राउंड में मिया ब्लीचफेल्ट के साथ मुकाबला होगा जबकि पुरुष वर्ग में श्रीकांत से काफी उम्मीदें रहेंगी। इनके अलावा प्रणीत, परुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय और समीर वर्मा से भी उम्मीदें रहेंगी।

पुरुष युगल रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुँच चुके सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी /चिराग शेट्टी की जोड़ी अपनी दावेदारी पेश करेगी।