नई दिल्ली। भारत एवं अमेरिका ने आज यहां अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने और समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का ऐलान किया और रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में आदान प्रदान बढ़ाने तथा तस्करी, आतंकवाद एवं संगठित अपराध से निपटने के लिए नयी प्रणाली स्थापित करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई शिखर बैठक में ये घोषणा की गयी।
मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि मोटेरा में कल आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप का स्वागत अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा है जो हमेशा याद रहेगा। इससे पता चलता है कि भारत एवं अमेरिका के संबंध सरकारों तक सीमित नहीं है बल्कि जनता द्वारा संचालित और जनकेन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है जिसे आज हमने समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की सहमति जतायी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच आज इस समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के हर पहलू पर बात हुई है। रक्षा एवं सुरक्षा, रणनीतिक ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी सहयोग, वैश्विक सहयोग, व्यापार संबंधी तथा जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर बात हुई है। हम अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आदान प्रदान बढ़ाने और एक दूसरे की रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में भागीदारी का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि आंतरिक सुरक्षा के मामले में मादक द्रव्यों की तस्करी, उससे जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने के लिए एक संयुक्त नयी प्रणाली बनाने का फैसला हुआ है। व्यापार करार के बारे में मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने एक बड़े व्यापार करार पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमेरिकी समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे।
इससे पहले मोदी ने ट्रंप का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच एकांत में बातचीत हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बैठक शुरू हो गयी। एकांत में बैठक के बाद संक्षिप्त वक्तव्य में माेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा, मैं आपका और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन दिनों व्यस्त हैं फिर भी आपने भारत आने के लिए समय निकाला। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।
ट्रंप ने भी भारत यात्रा के अनुभव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, विगत दो दिन, खासकर कल स्टेडियम में मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। वहां आये लोग शायद मेरी तुलना में आपके लिए अधिक होंगे। एक लाख 25 हजार लोग वहां थे। हर बार जब भी मैंने आपका नाम लिया, उन्होंने हर्ष व्यक्त किया। लोग आपको प्यार करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये जिनमें करीब तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे शामिल हैं। रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, विज्ञान एवं तकनीक, व्यापार एवं निवेश के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
ट्रंप शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंंगे और उनके सम्मान में आयोजित स्वागत भोज में शिरकत करने के बाद देर रात स्वदेश रवाना हो जाएंगे।