Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
india vs australia 2nd odi : India will be able to save the series-एडिलेड में जीत के साथ सीरीज बचाने उतरेगा भारत - Sabguru News
होम Sports Cricket एडिलेड में जीत के साथ सीरीज बचाने उतरेगा भारत

एडिलेड में जीत के साथ सीरीज बचाने उतरेगा भारत

0
एडिलेड में जीत के साथ सीरीज बचाने उतरेगा भारत

एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में इतिहास रच चुकी है लेकिन फिलहाल आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने की कगार पर खड़ी है, जिससे बचने के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली मेहमान टीम को मंगलवार को यहां दूसरे वनडे में हर हाल में जीत की दरकार रहेगी।

लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या विवाद के कारण मानसिक दबाव झेल रही भारतीय टीम सिडनी में पहले मैच को 34 रन से गंवाने के बाद तीन मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पीछे है और एडिलेड में यदि वह हारती है तो सीरीज भी उसके हाथ से चली जाएगी।

भारतीय टीम की यह सीरीज़ गंवाने पर प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी क्योंकि वह आस्ट्रेलिया में इससे पहले वर्ष 2012 में सी बी सीरीज़, 2015 में त्रिकोणीय और 2016 में द्विपक्षीय सीरीज़ भी हार चुका है और यह उसकी यहां चौथी सीरीज हार होगी। टेस्ट सीरीज़ जीतकर 71 वर्षाें बाद इतिहास रचने वाली टीम विराट के लिए मौजूदा सीरीज जीतने से उसके मनोबल को भी बल मिलेगा जो फिलहाल अपने दो खिलाड़ियों के विवादों के कारण दबाव में है।

राहुल और पांड्या दोनों ही आस्ट्रेलिया दौरे में टीम का हिस्सा थे लेकिन निलंबन के कारण वे स्वदेश लौट चुके हैं और उनकी जगह बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है जिनकी घरेलू क्रिकेट में फार्म लाजवाब चल रही है और यदि उन्हें अंतिम एकादश में माैका मिलता है तो उनके पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा।

गिल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण नहीं किया है जबकि शंकर ने भारत के लिये पांच ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। गिल वर्ष 2018 में आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज साबित हुए थे। वह रणजी क्रिकेट में शानदार फार्म में खेल रहे हैं और उनका सत्र में औसत 103 है जबकि लिस्ट ए क्रिकेट के 37 मैचों में उन्होंने 47.72 के औसत से रन बनाए हैं।

इन दो नए विकल्पों के अलावा भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, कप्तान विराट, शिखर धवन, अंबाटी रायुडू, दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं, हालांकि प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखाई देता है। सिडनी वनडे में रोहित की 133 रन की शतकीय और धोनी की 51 रन की अर्धशतकीय पारी ने टीम को संभाले रखा जबकि छह बल्लेबाज़ तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके थे।

वनडे के विशेषज्ञ धवन शून्य पर आउट हो गये थे जबकि विराट भी तीन रन ही बना पाये थे। हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उनकी कोशिश रहेगी कि वे करो या मरो के दूसरे वनडे में वापसी कर लें। एडिलेड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फरवरी 2012 में आखिरी वनडे में मेहमान टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी जिसमें गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी।

भारतीय टीम के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन पिछले मैच में संतोषजनक था लेकिन गेंदबाज़ों को और किफायती गेंदबाजी करनी होगी। कप्तान विराट के लिए स्पिनर अंबाटी रायुडू के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत भी बड़ा सिरदर्द है जिनके खिलाफ सिडनी मैच के बाद संदिग्ध गेंदबाजी का संदेह जताया गया है। हालांकि वह अभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें लेकर क्या फैसला लेता है।