Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
india vs australia 4th ODI in mohali : Australia beat india by four wickets, level series 2-2-ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी, दिल्ली में होगी निर्णायक जंग - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी, दिल्ली में होगी निर्णायक जंग

ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी, दिल्ली में होगी निर्णायक जंग

0
ऑस्ट्रेलिया ने की बराबरी, दिल्ली में होगी निर्णायक जंग
india vs australia 4th ODI in mohali : Australia beat india by four wickets, level series 2-2
india vs australia 4th ODI in mohali : Australia beat india by four wickets, level series 2-2

मोहाली। ओपनर शिखर धवन के (143) रन की शानदार शतकीय वापसी पर ओपनर उस्मान ख्वाजा (91), पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की जबरदस्त पारियों ने पानी फेर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े स्कोर वाला चौथा वनडे रविवार को चार विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। सीरीज का फैसला अब 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें मैच से होगा।

शिखर धवन (143) के शतक और उपकप्तान रोहित शर्मा (95) के बेहतरीन पारी तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 193 रन की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट पर 359 रन बनाकर भारतीय समर्थकों को मायूस कर दिया जो टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठे थे।

टर्नर को मात्र 43 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों से सजी नाबाद 84 रन की मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर के 115 गेंदों में 18 चौकों और तीन छक्के की मदद से 143 रन और रोहित शर्मा के 92 गेंदों में सात चौकों और दो छक्के की सहायता से 95 रनों की पारी की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए। शिखर ने ख़राब दौर को पीछे छोड़ते हुए अपना 16वां शतक बनाया जबकि रोहित अपने 23वें शतक से मात्र पांच रन से चूक गए।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 31 ओवर में 193 रन जोड़े और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर का बल्ला बखूबी बोला और उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया।

रोहित ने भी धवन का बखूबी साथ निभाया और पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए टीम को बेहतर शुरुआत दिलाई और टीम का स्कोर 31 ओवर में 193 रन पहुंचा दिया। हालांकि रोहित अपना शतक पूरे किए बिना झाय रिचर्डसन की गेंद पर पीटर हैंडसकोंब को कैच थमा बैठे।

रोहित के साथ बेहतरीन साझेदारी टूटने के बावजूद शिखर भारतीय पारी को लोकेश राहुल के साथ आगे ले गए। शिखर 143 रन के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली का बल्ला आज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सका और वह मात्र सात रन के स्कोर पर रिचर्डसन का शिकार हो गए।

विराट के आउट होने के बाद राहुल और युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया और सधी हुई पारी खेलते हुए 42।5 ओवर में टीम का स्कोर 296 रन पर पहुंचा दिया। हालांकि यह साझेदारी मजबूत होती उससे पहले ही लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। राहुल ने 31 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका लगाकर 26 रन बनाए।

भारत की पारी में पंत ने चार चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन, विजय शंकर ने 15 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के उड़ाकर 26 रन और केदार जाधव ने 10 रन बनाए। कुलदीप यादव एक और जसप्रीत बुमराह ने एक छक्के की मदद से नाबाद छह रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 10 ओवर में 70 रन देकर पांच विकेट और रिचर्डसन ने नौ ओवर में 85 रन लुटाकर तीन विकेट झटके। एडम जम्पा ने 57 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट मात्र 12 रन पर गिरा दिए लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैच 13 गेंद शेष रहते समाप्त कर दिया।

ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने तीसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में वापस ला दिया। ख्वाजा ने 99 गेंदों पर 91 रन में सात चौके लगाए जबकि हैंड्सकॉम्ब ने 105 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 117 रन ठोके। ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए।

भारत ने 42वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट 271 रन पर गिरा दिए थे लेकिन टर्नर ने विस्फोटक पारी खेलकर भारत के हाथों से मैच छीन लिया। टर्नर ने पांच चौके और छह छक्के उड़ाकर भारतीय गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। टर्नर के प्रहारों का आलम यह था कि भारतीय गेंदबाजों को जैसे उनके सामने सांप सूंघ गया।

जसप्रीत बुमराह ने 63 रन पर तीन विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 67 रन पर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 64 रन पर एक विकेट और युजवेंद्र चहल ने 80 रन लुटाकर एक विकेट लिया।