Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पहला टेस्ट मैच : भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai पहला टेस्ट मैच : भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष

पहला टेस्ट मैच : भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष

0
पहला टेस्ट मैच : भारत का फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष

चेन्नई। विकेटकीपर ऋषभ पंत (91) और श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (73) की शानदार पारियों के बावजूद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं। भारत अभी पहली पारी में 321 रन से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए उसे अभी 121 रन बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।

इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 578 रन पर समाप्त हुई। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सस्ते में गंवाया। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे भी सस्ते में आउट हुए। केवल पुजारा और पंत ही विकेट पर टिक कर खेले। हालांकि शतक से नौ रन दूर पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

पुजारा ने 143 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 73 रन बनाये जबकि पंत ने ने मात्र 88 गेंदों पर 91 रन की पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। रोहित छह, गिल 29, विराट 11 और रहाणे एक रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय वाशिंगटन सुंदर 68 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 33 और रविचंद्रन अश्विन 54 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने 23 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 16 ओवर में 52 रन पर दो विकेट लिए।

सुबह इंग्लैंड की पारी को समाप्त करने के बाद भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित को आर्चर ने चौथे ही ओवर में अपना शिकार बना लिया। रोहित ने नौ गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन बनाये। भारत का पहला विकेट 19 के स्कोर पर गिरा। गिल ने तेज शुरुआत की लेकिन जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। गिल को भी आर्चर ने पवेलियन भेजा। गिल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाये और भारत का दूसरा विकेट 44 के स्कोर पर गिरा।

ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद अब मैदान में उतरे कप्तान विराट ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। विराट ने 48 गेंदों पर 11 रन बनाये। बेस की गेंद पर ओली पोप ने विराट का कैच लपका। भारत ने तीसरा विकेट 71 के स्कोर पर गंवाया। रहाणे ने भी पवेलियन लौटने में ज्यादा समय नहीं लगाया। बेस की गेंद पर रहाणे का कैच शानदार अंदाज में कप्तान जो रुट ने लपका।

भारत का चौथा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। रहाणे ने छह गेंदों में एक रन बनाया। पुजारा ने पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 119 रन जोड़कर भारत को संभालने की कोशिश की लेकिन बेस ने पुजारा को रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। भारत ने अपना पांचवां विकेट 192 के स्कोर पर गंवाया।

पंत ने आक्रामक तेवरों के साथ बल्लेबाजी की और शानदार चौके और छक्के लगाए। पंत पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिखाई दे रहा था। वह आक्रामक अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। उन्होंने वैसे ही अंदाज में बल्लेबाजी की जैसी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन में भारत को जीत दिलाने में आखिरी टेस्ट में की थी।

पंत ने अपने 50 रन तो मात्र 40 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे कर लिए थे। पंत अपने तीसरे शतक की तरफ अग्रसर हो चुके थे लेकिन वह धैर्य नहीं रख पाए और बेस पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में जैक लीच को कैच थमा बैठे। पंत का विकेट 225 के स्कोर पर गिरा। पंत ने इससे पहले ब्रिस्बेन में नाबाद 89 और सिडनी में 97 रन बनाये थे। उन्होंने सुंदर के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े।

सुंदर और अश्विन ने इसके बाद सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 32 रन जोड़कर टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इन दोनों बल्लेबाजों पर अब चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाने की जिम्मेदारी रहेगी।

इससे पहले सुबह इंग्लैंड के लिए डोमिनिक बेस ने 28 रन और जैक लीच ने छह रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। जसप्रीत बुमराह ने बेस को और अश्विन ने जेम्स एंडरसन को आउट किया। बेस ने 34 और एंडरसन ने एक रन बनाया जबकि लीच 14 रन पर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों ने 45अतिरिक्त रन दिए जिसमे से 20 रन तो नोबॉल से थे।

भारत की तरफ से इशांत ने 27 ओवर में 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 36 ओवर में 84 रन पर तीन विकेट, अश्विन ने 55.1 ओवर में 146 रन पर तीन विकेट और शाहबाज नदीम ने 44 ओवर में 167 रन पर दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुन्दर को 26 ओवर में 98 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। रोहित शर्मा ने भी दो ओवर डाले।